हरियाणवी युवाओं को यूरोप में मिलेगी नौकरी:डेनमार्क में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से MOU; हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए करना होगा आवेदन
हरियाणा सीएम मनोहर लाल।
हरियाणा के युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर डेनमार्क में हॉस्टिटैलिटी इंडस्ट्री से MOU साइन किया गया है। इस एमओयू के जरिए डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से संबंधित विभिन्न जॉब रोल में युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे। CM ने कहा कि शैक्षिक संस्थानों, सरकारी एजेंसियों और निजी क्षेत्र की कंपनियों के बीच साझेदारी के माध्यम से राज्य सरकार युवाओं की रोजगार क्षमता और कौशल सेट को बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।
इस एमओयू से न केवल राज्य के आर्थिक विकास में योगदान होगा, बल्कि कुशल मैनपावर के आदान-प्रदान से अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा मिलेगा।
ऐसे होगा युवाओं का चयन
मुख्यमंत्री ने बताया कि कंपनी की मांग के अनुसार हरियाणा कौशल रोजगार निगम पर पंजीकृत युवाओं का चयन किया जाएगा। उन्हें श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी की ओर से जॉब रोल के अनुरूप स्किलिंग करवाई जाएगी और उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद युवाओं को विदेश भेजने की पूरी प्रक्रिया विदेश सहयोग विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी। सीएम ने बताया कि युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर दिलाने के लिए हरियाणा सरकार ने अलग से ओवरसीज प्लेसमेंट सेल भी बनाया हुआ है।युवाओं को भत्ता भी देगी सरकार
इस पूरे कार्यक्रम की अवधि के लिए इन छात्रों को भत्ता भी दिया जाएगा। निजी होटल कंपनी और श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी डेनमार्क जैसे देशों में वेकेशन होम्स बिज़नेस में नौकरी के दौरान प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करेंगे, ताकि छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और इंटरनेशनल हॉस्पिटेलिटी से अवगत होने का मौका मिल सके।
No comments:
Post a Comment