Breaking

Sunday, September 17, 2023

मुख्यमंत्री ने उद्यमियों और श्रमिकों को किया पुरस्कृत, श्रमिकों की 11 बेटियों को प्रदान की इलेक्ट्रिक स्कूटी की चाबी

मुख्यमंत्री ने उद्यमियों और श्रमिकों को किया पुरस्कृत, श्रमिकों की 11 बेटियों को प्रदान की इलेक्ट्रिक स्कूटी की चाबी
चंडीगढ़, 17 सितंबर-  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राजकीय श्रमिक दिवस राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों की स्नातक कक्षा की पढ़ाई कर रही प्रदेश भर की 11 बेटियों को इलैक्ट्रॉनिक स्कूटी की चाबी भी प्रदान की। जिनमें हिसार शहर निवासी पूजा पुत्री करतार सिंह, नूंह जिला निवासी मीनाक्षी पुत्री ललिता, महेंद्रगढ़ जिला की चार बेटियों क्रमश: गांव कोटिया निवासी प्रियंका पुत्री मोनिका देवी, बडोपुर निवासी नचिता पुत्री मुकेश कुमार, दोहखेड़ा निवासी सोनम पुत्री मदनलाल, बडोपुर गांव की ही सबिता पुत्री बीरपाल को स्कूटी की चाबी भेंट की। इसके अलावा पलवल जिला के गांव बहीन निवासी  प्रीति पुत्री माया देवी, हेमवती पुत्री चरण सिंह और कुसुम पुत्री सुखबीर सिंह, गढ़निया पट्टी पहाड़ी निवासी आरती पुत्री महेंद्र सिंह,गांव अलीमेव निवासी चंद्रावती पुत्री बनवारी लाल को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की चाबी प्रदान की गई।मुख्यमंत्री ने श्रम रतन, श्रमभूषण सहित अनेक पुरस्कार भी किए प्रदान

श्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम के दौरान हिसार के जिंदल अस्पताल के जितेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री श्रम रतन और पानीपत के सतीश शर्मा को श्रम भूषण पुरस्कार प्रदान किया,इसी प्रकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम पंचकूला से दिलीप कुमार और फरीदाबाद के विरेंद्र ङ्क्षसह को श्रमवीर पुरस्कार तथा यमुनानगर की बबीता रानी और कमलेश रानी और शशिबाला को श्रम वीरांगना पुरस्कार प्रदान किया।
उन्होंने हरियाणा सुरक्षा, कल्याण एवं स्वास्थ्य पुरस्कार योजना के अंतर्गत भारी, मध्यम एवं लघु श्रेणी के कारखानों तथा निर्माण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया, जिनमें सुुरक्षा पुरस्कार योजना के अंतर्गत न्यूनतम दुर्घटना आवृति दर की श्रेणी में हिन्दवेयर लिमिटेड बहादुरगढ के प्रतिनिधि पीपी डागर, सोनीपत के कोंटीटेक इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि श्री राजीव बत्रा को मध्यम उद्योग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। केवीजी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड सिसाना जिला सोनीपत को लघु उद्योग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिला, जिन्हें संस्था के प्रतिनिधि विनय गुप्ता ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार सुरक्षा पुरस्कार योजना के अंतर्गत सबसे लंबी दुर्घटना मुक्त अवधि श्रेणी में मै. जय भारत मारूति लिमिटेड जिला गुरुग्राम को भारी उद्योग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इस पुरस्कार को मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि प्रशांत अग्रीहोतरी ने ग्रहण किया। इसी प्रकार भारत इलैक्ट्रोनिक लिमिटेड पंचकुला को मध्यम उद्योग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसे प्रभा गोयल ने ग्रहण किया। मै. अरकये डोर प्राइवेट लिमिटेड इसमाईला रोहतक के प्रतिनिधि विकास खन्ना को लघु उद्योग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिलने पर सम्मान दिया गया। सुरक्षा पुरस्कार योजना के अंतर्गत न्यूनतम दुर्घटना आवर्ती श्रेणी में मै. गुड होम्स प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम को मध्यम निर्माण संस्था श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिला, जिसे संस्थान के प्रतिनिधि कमल सरदाना ने प्राप्त किया। कल्याण पुरस्कार योजना के अंतर्गत कार्य करने की उत्तम परिस्थिति श्रेणी में मै. विनस रेमिडिज लिमिटेड पंचकुला को मध्यम उद्योग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिला, जिसे संस्थान के प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कर कमलों से ग्रहण किया। इसी क्रम में कल्याण पुरस्कार योजना के तहत कारखाना परिसर में उत्तम वातावरण श्रेणी में मै. मोडलामा एक्सपोर्टस प्राइवेट लिमिटेड गुरूग्राम को भारी उद्योग श्रेणी में मिले प्रथम पुरस्कार को अरविंद राय ने ग्रहण किया। कल्याण पुरस्कार योजना के तहत शिशु गृह की उत्तम व्यवस्था श्रेणी में मै. लारसन एंड टुबरो लिमिटेड गांव जाखोदा जिला झज्जर को मध्यम उद्योग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिलने पर संस्थान के प्रतिनिधि योगेश निरंजन को प्रदान किया गया। श्रमिकों के लिए उत्तम खेल श्रेणी की खुल सुविधाएं प्रदान करने की श्रेणी में मै. क्लासिक लेमिटैक्स प्राइवेट लिमिटेड गांव सनपली जिला रेवाडी को मध्यम उद्योग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दिया गया, जिसे संस्था के प्रतिनिधि संजय सारस्वत ने प्राप्त किया। कारखाना परिसर में उत्तम वातावरण श्रेणी में डेल्टा इलैक्ट्रोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम को लघु उद्योग श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रतिनिधि दलीप बंसकोटा को सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य पुरस्कार योजना के अंतर्गत उत्तम प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था श्रेणी में मै. एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड फरीदाबाद को भारी उद्योग श्रेणी में अग्रणी स्थान मिलने पर डा. वरूण उपाध्याय को सम्मानित किया गया। व्यावसायिक रोगों के विरूद्ध किए गए सर्वोत्तम एहतियाती उपाय श्रेणी में मै. होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुरूग्राम को भारी उद्योग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिला, जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधि नितिन शर्मा को प्रदान किया। मै. डेल्टा इलेक्टोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम को उत्तम कारखाना पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसे दलीप बंसकोटा ने प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment