Breaking

Monday, September 11, 2023

हरियाणा में आज 4 ट्रेनें रद्द:भारी बारिश के चलते रेलवे ने लिया फैसला; रेवाड़ी-हिसार और दिल्ली रूट पर रेल सेवा प्रभावित

हरियाणा में आज 4 ट्रेनें रद्द:भारी बारिश के चलते रेलवे ने लिया फैसला; रेवाड़ी-हिसार और दिल्ली रूट पर रेल सेवा प्रभावित
ट्रेनें न चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

भारी बारिश के चलते उत्तर रेलवे की तरफ से सोमवार को हरियाणा के हिसार-दिल्ली और रेवाड़ी-हिसार के बीच चलने वाली 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 3 ट्रेनें आज और एक मंगलवार को रद्द रहेगी। हिसार रूट पर रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। दो ट्रेन रेवाड़ी-हिसार और दो ट्रेनें हिसार-दिल्ली के बीच रद्द की गई हैं।
रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 04351, दिल्ली-हिसार रेलसेवा दिनांक 11 सिंतबर को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 04368, हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 11 सिंतबर को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 04367, रेवाड़ी-हिसार रेलसेवा दिनांक 11 सिंतबर को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 04352, हिसार-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 12 सिंतबर को रद्द रहेगी।

3 दिनों से लगातार हो रही बारिश
बता दें कि पिछले 3 दिनों से रेवाड़ी में मौसम पूरी तरह बदला हुआ है। शनिवार को एक घंटे तेज बारिश के बाद रविवार को सुबह से शाम तक मौसम ठंडा बना रहा। दोपहर बाद तेज बारिश हुई। शाम को भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी।
वहीं सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम पूरी तरह ठंडा हो चुका है। तापमान लुढ़ककर 30 डिग्री से नीचे आ चुका है। मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है।

No comments:

Post a Comment