विधायक लक्ष्मण नापा ने साइक्लोथॉन यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना
विधायक लक्ष्मण नापा ने स्वयं साइकिल चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने का दिया संदेश
चंडीगढ़, 18 सितंबर - नशा मुक्ति हरियाणा की थीम पर आयोजित की जा रही साइक्लोथॉन यात्रा को विधायक लक्ष्मण नापा ने रतिया की स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला से झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक लक्ष्मण नापा ने भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, एसडीएम जगदीश चंद्र, डीएसपी वीरेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ रतिया से एमपी सोतर तक लगभग 10 किलोमीटर तक स्वयं साइकिल चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
इस मौके पर विधायक लक्ष्मण नापा ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह साइक्लोथॉन यात्रा रतिया से गांव एमपी सोतर, धौलू, भूना, बुवान, चंद्रडक़लां, भोडिया खेड़ा, साही बाग पैलेस, सिटी टोहाना बाइपास के रास्ते से होते हुए सूर्या पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन बलियावाला पहुंचेगी। बलियावाला से यह यात्रा जींद जिला के गांव कालवान में प्रवेश करेगी। उन्होंने कहा कि इस जनजागरण साइकिल यात्रा का उद्देश्य हरियाणा को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाना और नशे की बुराई को जड़ से खत्म करना है।
No comments:
Post a Comment