लाइव पेंटिंग के माध्यम से महाभारत के युद्ध को कैनवास पर उकेरा जींद के चित्रकारों ने
जींद : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर जींद के चित्रकारों द्वारा लाइव पेंटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें महाभारत के युद्ध को दर्शाया गया यह बड़ा कैनवस 12 फीट लंबा और 6 फीट ऊंचा था। जिसमें जींद के प्रसिद्ध चित्रकारों मे आधारशिला पब्लिक स्कूल के कला शिक्षक कपिल शर्मा, संस्कार भारती के प्रांत चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक व डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के कला शिक्षक चित्रकार सुमित ने अपने हुनर के जादू से सुंदर कलाकृति को दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला में उसको मूर्त रूप दिया। यह आयोजन जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव पर किया गया जिला उपायुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त महोदय ने इस पैनल पर रंग भरे और चित्रकारों के इस प्रयास की खुले मन से प्रशंसा की उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे जीन्द में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार अपनी स्वेच्छा से इस गीता जयंती महोत्सव पर बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं । यह पैनल गीता जयंती में विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहा चित्रकार दीपक कौशिक ने बताया कि आम जन् मानस के लिए लाइव चित्रकारी देखना कला के प्रति प्रेम और उत्साह को बढ़ावा देने वाला प्रयास है । इससे पूर्व भी दीपक कौशिक गीता जयंती पर अपनी पूरी टीम के साथ बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं । उन्होंने गीता जयंती पर पहले 51 फुट की पूतना का निर्माण युवा मूर्तिकार के साथ मिलकर किया था जो उस साल पूरी गीता जयंती में विशेषकर कृष्ण का केंद्र रहा था। गीता जयंती समारोह में लोगों ने लाइव पेंटिंग का खूब आनंद लिया।
No comments:
Post a Comment