व्यापारी नेता राजकुमार गोयल ने सरकार से की मांग
वन टाइम सेटलमेंट योजना 31 दिसंबर तक बढ़ाई जाए
जीन्द : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमुख व्यापारी नेता डॉ. राजकुमार गोयल ने सरकार से मांग की है कि बकाया टैक्सों का निपटान करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना की अवधि को 30 मार्च से बढाकर 31 दिसम्बर तक किया जाए। गोयल का कहना है कि व्यापारियों की लगातार मांग को देखते हुए व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास के नेतृत्व में यह मांग सरकार से की जा रही है। सरकार को व्यापारियों के हित में जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करना चाहिए।गोयल का कहना है कि व्यापारियों की तरफ टैक्सों के जो भी केस बकाया है उन केसों के लिए आबकारी व काराधान विभाग द्वारा वन टाइम सेटलमेंट योजना की अवधी 30 मार्च की रखी हुई थी। सरकार को अब इस अवधि को बढाकर 31 दिसम्बर तक कर देना चाहिए। यह अवधि बढा देने से जहां व्यापारियों के पेंडिंग केस कम हो जाएंगे वहीं सरकार को भी काफी राजस्व की प्राप्ति होगी। इसके साथ साथ गोयल का यह भी कहना है कि राजस्थान में पिछली सरकार में वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत सिर्फ 10 फीसदी टैक्स भरने की योजना थी जबकि हरियाणा सरकार द्वारा 30 फीसदी टैक्स भरवाने की योजना लागू है। गोयल का कहना है कि हरियाणा सरकार को राजस्थान की तर्ज पर 10 फीसदी राशि भरवाने की योजना लागू करनी चाहिए ताकि आम व्यापारी इस योजना के तहत आसानी से पेंडिंग पडे केसों का निपटान करवा सके।
No comments:
Post a Comment