टीवी की एक जानी-मानी एक्ट्रेस इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया कि वह अपनी जिंदगी के नए फेज में जा रही हैं। लंबे समय तक अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार करने के बाद इस एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ दी है और अब एक थेरेपिस्ट बन गई हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने काम न मिलने की वजह से बहुत समय बर्बाद किया। ऐश्वर्या सखुजा (Aishwarya Sakhuja), जो टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम रह चुकी हैं। उन्होंने 'सास बिना ससुराल', 'लिफ्ट करा दे' और 'ये है आशिकी' जैसे सीरियल्स में काम किया। इसके अलावा उन्हें कई फिल्मों में भी देखा गया है। हालांकि पिछले 5 सालों से एक्ट्रेस एक्टिंग से दूर हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक नया काम शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस ने थेरेपी की पढ़ाई की और अब वो एक थेरेपिस्ट बनकर पैसे कमा रही हैं। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या सखुजा ने बताया, 'मैं अपने पास एक अच्छे प्रोजेक्ट के आने का इंतजार कर रही थी। इंतजार के दौरान मुझे एहसास हुआ कि मैंने बहुत समय बर्बाद किया। इसलिए, मैंने सोचा, जब तक मेरी पसंद का कोई प्रोजेक्ट नहीं आता, मुझे इस समय का उपयोग करना चाहिए और मैं पिछले दो सालों से थेरेपी की पढ़ाई कर रही हूं' #AishwaryaSakhuja #AishwaryaSakhujaNews #AishwaryaSakhujaTherapist #EntertainmentNews
Wednesday, July 24, 2024
टीवी की एक जानी-मानी एक्ट्रेस इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment