युवाओं को शराब के सेवन से हो रहे दुष्प्रभावों के बारे में दी जानकारी
हिसार : लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी, हिसार के ऑडिटोरियम में शराब के दुष्प्रभाव पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अपने प्रकार का प्रदेश का पहला कार्यक्रम था जिसका उद्देश्य युवाओं को शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना था। इस कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा तकनिकी संघ और वॉयस सोसाइटी दिल्ली के प्रयासों से किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा तकनिकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हितेश हिंदुस्तानी व उपाध्यक्षसंजय तिरंगाधारी ने युवाओं को शराब के सेवन से होने वाले सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में 2018-19 में लगभग 6042 करोड़ रुपये का राजस्व आबकारी विभाग (एक्साइज डिपार्टमेंट) द्वारा इकट्ठा किया गया था, जो 2021-22 में 33 प्रतिशत वृद्धि के साथ 7933 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह प्रदेश के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि आबकारी राजस्व के बढ़ने के साथ-साथ प्रदेश मे शराब के सेवन में भी वृद्धि हो रही है, जिससे प्रदेश मे मृत्यु दर और गंभीर बीमारियों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे न केवल शराब बल्कि हर प्रकार के नशे से बचें, और यह दृढ़ संकल्प से ही संभव है।शारदा यूनिवर्सिटी के साइकैटरिस्ट डॉक्टर अभिनित ने शराब के दुष्प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने शराब के बढ़ते सेवन को विश्व में तीसरा सबसे बड़ा खतरा माना है। शराब के सेवन से लीवर, हृदय और अन्य अंगों पर बुरा असर पड़ता है, जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। डॉक्टर अभिनित ने कहा कि शराब की एक बूंद भी स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है और यह समस्या परिवारों को भी प्रभावित करती है।इस अवसर पर वॉयस सोसाइटी दिल्ली से हेमंत उपाध्याय ने शराब के कारण इंसान की सामाजिक छवि के खराब होने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शराब पीने से इंसान की सामाजिक छवि बदल जाती है और यह लत उसे अपने और अपने प्रियजनों के नुकसान की ओर धकेल सकती है। कार्यक्रम में ट्रैफिक ASI बिजेंदर गिल ने बताया कि शराब पीने के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे न केवल अपनी जान को खतरा होता है बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बनता है। उन्होंने चेताया कि यदि कोई शराब पीकर ड्राइविंग करता है तो उसे भारी जुर्माना और ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड होने का सामना करना पड़ सकता है।इस अवसर पर एडीजी ऑफिस के PRO सज्जन कुमार ने युवाओं को हर प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का समापन लुवास की ओर से एचआरएम निदेशक डॉ. राजेश खुराना ने बाहर से आए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए किया और आयोजन समिति के हितेश हिंदुस्तानी, संजय तिरंगाधारी , देवेंदर बतरा व उनकी टीम को इस बेहतरीन कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी।
No comments:
Post a Comment