Breaking

Monday, July 15, 2024

मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरमेन गीता भुक्कल को पसंद आए राजकुमार गोयल के सुझाव

मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरमेन गीता भुक्कल को पसंद आए राजकुमार गोयल के सुझाव

उन्हे स्टेज पर बुलाकर इन सुझावों के बारे में किया मंथन, साथ ही लिखित में मांगे सुझाव
जीन्द : शहर के उत्सव होटल में आयोजित व्यापारी न्याय चौपाल में कई व्यापारी नेताओं ने व्यापारियों के हितों से संबंधित अपने अपने सुझाव रखे। इसी कड़ी में जब हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल ने चुनावी घोषणा पत्र के लिए अपने सुझाव रखे तो ये सुझाव कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरमेन गीता भुक्कल को पसंद आए। राजकुमार गोयल के भाषण के तुरंत बाद गीता भुक्कल ने उन्हे स्टेज पर बुलाया और इन सुझावों के बारे मंथन किया। गीता भुक्कल ने राजकुमार गोयल से इन सुझावों को लिखित में भी मांगा। इस अवसर पर हरियाणा प्रभारी दीपक बावरिया, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक सुभाष गांगोली, महावीर गुप्ता, महावीर कम्प्यूटर, प्रमोद सहवाग, प्रदीप गिल, पवन गर्ग, राजू लखीना, रघबीर भारद्वाज, रमेश सैनी इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
राजकुमार गोयल ने कई प्रमुख सुझाव इस व्यापारी चौपाल में रखे। गोयल ने सुझाव रखा कि हरियाणा में ईवे बिल की लिमिट 50 हजार से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जाए। हरियाणा में ई- इनवॉइस की लिमिट 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये की जाए। आगजनी जैसी घटनाओं के तुरंत बचाव के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियों व आग बुझाने संबंधित विशेष उपकरण खरीदने के लिए स्पेशल बजट की घोषणा की जाए। आग बुझाने के सिलेंडर हर दुकानदार को निशुल्क दिए जाने की घोषणा भी की जानी चाहिए। पांच हजार की आबादी पर फायर बिग्रेड की एक गाडी जरूर होनी चाहिए। चुनावी घोषणा पत्र में यह घोषणा की जाए कि आगजनी जैसी घटनाओं से व्यापारी का जितना भी नुकसान होगा उसकी पूरी भरपाई सरकार एक महीने के अंदर अंदर करेगी। इसके लिए व्यापार आयोग को मुस्तैद करने, हर जिले से आयोग में सदस्य लेने और आयोग के सदस्यों की रिपोर्ट पर ही आगजनी से हुए नुकसान की पूरी भरपाई एक महीने के अन्दर अन्दर करने की घोषणा भी चुनावी घोषणा पत्र में की जानी चाहिए।
राजकुमार गोयल ने सुझाव रखा कि व्यापारी के किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए व्यापार आयोग को हर साल बजट के साथ स्पेशल बजट दिया जाना चाहिए। हरियाणा में व्यापारी हर साल 10 हजार करोड रुपये से ज्यादा का जीएसटी भरता है। उसके अनुपात में व्यापार आयोग को बजट मिलना चाहिए ताकि व्यापार आयोग मालामाल रहे और व्यापारियों को किसी भी प्रकार का आर्थिक मुआवजा देने में कोई कमी न रहे। जिस प्रकार हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए पेंशन लागू की गई है उसी प्रकार हरियाणा में 60 साल या इससे अधिक उम्र के व्यापारियों के लिए 25 हजार रुपये महीना पेंशन दिए जाने की घोषणा भी चुनावी घोषणा पत्र में शामिल की जाए। जिस भी व्यापारी ने 5 साल तक जीएसटी रिटर्न भरी है ऐसे सभी व्यापारियों को इस स्कीम में शामिल किया जाना चाहिए। चाहे व्यापारी 60 साल के बाद जीएसटी रिटर्न न भरता हो उसके बावजूद भी उन सभी व्यापारियों को इस योजना में जरूर शामिल किया जाना चाहिए जिन्होने कभी भी कुल मिलाकर 5 साल अपनी फर्म का जीएसटी, वेट या सेल टैक्स भरा हो।
गोयल ने यह भी सुझाव रखा कि जिस प्रकार डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर बाधा डालने और डॉक्टर के साथ मार पिटाई करने इत्यादि के मामलों में सजा का प्रावधान है उसी प्रकार दुकान में घुसकर बाधा डालने और दुकानदार के साथ मार पिटाई करने इत्यादि के मामले में भी सजा का प्रावधान होना चाहिए। यदि सरकार ऐसा करती है तो यह संबंधित बुजुर्ग व्यापारी के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा होगा। इस प्रकार के अनेकों सुझाव राजकुमार गोयल द्वारा रखे गए।

No comments:

Post a Comment