Breaking

Tuesday, August 6, 2024

''हरियाणा मांगे हिसाब'' पदयात्रा का न्योता देने अपने पैतृक गांव पहुंचे प्रदीप गिल, कहा- 36 बिरादरी के लोग देंगे कांग्रेस को वोट

''हरियाणा मांगे हिसाब'' पदयात्रा का न्योता देने अपने पैतृक गांव पहुंचे प्रदीप गिल, कहा- 36 बिरादरी के लोग देंगे कांग्रेस को वोट
जींद (संजय कुमार ): जींद विधानसभा में 8 अगस्त से कांग्रेस नेता प्रदीप गिल की 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा शुरू होने वाली है। पदयात्रा का न्योता देने प्रदीप गिल मंगलवार को अपने पैतृक गांव ईटल खुर्द पहुंचे। गांव में ग्रामीणों में पदयात्रा को लेकर काफी जोश एवं उत्साह दिखा। ये पदयात्रा 8 अगस्त से 14 अगस्त तक चलेगी और जींद विधानसभा के 36 गांव और 31 वार्ड में पहुंचेगी। गिल की पदयात्रा की जहां आज जींद में हर जगह चर्चा है, वहीं हरियाणा कांग्रेस की भी पैनी नजर इस यात्रा पर रहेगी।
मीडिया से बात करते हुए गिल ने कहा कि आज मैं अपने पैतृक गांव में 36 बिरादरी के लोगों को पदयात्रा का न्योता देकर आया हूं, जहां किसान,कमेरा, मजदूर सभी ने आश्वासन दिया है कि गूंगी-बहरी सरकार के खिलाफ हम सब आपके साथ मिलकर इस पैदल यात्रा में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। वहीं भाई दीपेंद्र हुड्डा जी ने जो मुहिम छेड़ी है, उसमें एक कड़ी बनकर गांव वालों ने ये आश्वासन दिया है। आपके साथ खड़े होकर 8 तारीख से जो पैदल यात्रा जींद में चल रही, उसे आगे ले जाकर इसे विधानसभा तक पहुंचाने का काम करेंगे।
*ग्राम वासियों ने कही यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करने की बात*

प्रदीप गिल ने आगे कहा कि विधानसभा में हरियाणा प्रदेश में जींद हलका कांग्रेस पार्टी की झोली में जाए और एक-एक वोट जो है, 36 बिरादरी के लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में डालने की कही। वहीं इस लड़ाई में जो भी ड्यूटी इनकी लगाई जाएगी, ईटल खुर्द के  36 बिरादरी के लोगों ने आश्वासन दिया कि 8 तारीख को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर यात्रा को मजबूत करेंगे और जब यात्रा मेरे गांव ईटल खुर्द में पहुंचेंगी तो ग्राम वासियों ने फैसला किया कि यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment