Breaking

Friday, August 2, 2024

मर्द बॉक्सर ने तोड़ी महिला एथलीट की नाक! पेरिस ओलंपिक्स में खुलेआम बेईमानी; 46 सेकंड में छोड़ी फाइट, मर्द से करवा दिया महिला एथलीट का सामना?

मर्द बॉक्सर ने तोड़ी महिला एथलीट की नाक! पेरिस ओलंपिक्स में खुलेआम बेईमानी; 46 सेकंड में छोड़ी फाइट
मर्द से करवा दिया महिला एथलीट का सामना?
Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक्स 2024 से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. अल्जीरिया की बॉक्सर, इमान खलीफ जो खुद को एक महिला बताती हैं, वो अब अपने जेंडर को लेकर फिर से विवादों में घिर गई हैं। खलीफ को 2024 के ओलंपिक खेलों में भाग लेने की अनुमति अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक परिषद ने दी थी। मगर जब राउंड ऑफ 16 में उनका सामना इटली की एंजेला कैरिनी से हुआ तब एंजेला ने मुकाबले से नाम वापस लेना ही ठीक समझा।
दरअसल अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ और एंजेला कैरिनी महिलाओं की 66 किलोग्राम भारवर्ग फाइट में आमने-सामने आईं। गुरुवार को हुई राउंड ऑफ 16 की यह फाइट महज 46 सेकेंड तक चल सकी। इस दौरान इटली की फाइटर को 2 बार अपने कॉर्नर पर जाते भी देखा गया। पहली बार उन्होंने एक पंच का प्रभाव झेलने के बाद कॉर्नर पर जाकर अपना हेड गीयर ठीक करवाया, वहीं दूसरी बार पंच का प्रभाव झेलने के बाद उन्होंने फाइट से अपना नाम वापस ले लिया था। यहां तक कि एलन मस्क ने भी इस पर हैरतंगेज़ प्रतिक्रिया देते हुए इशारा किया है कि ऐसे एथलीटों को खेलने का मौका तक नहीं दिया जाना चाहिए।
*रोने लगीं एंजेला कैरिनी*

एंजेला कैरिनी ने अपनी स्थिति बयां करते हुए बताया, "मैं फाइट करने के लिए रिंग में गई, मैंने हार नहीं मानी लेकिन एक पंच लगने के बाद मुझे बहुत दर्द होने लगा था।
इसलिए मैंने कहा, 'बस अब और नहीं...' मैं बिना शर्मसार हुए इस टूर्नामेंट से बाहर होना चाहती हूं। नाक पर लग पंच के बाद मैं फाइट को फिनिश नहीं करना चाहती थी." खलीफ 66 किलोग्राम स्पर्धा के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर गई हैं, लेकिन उनकी यह जीत बहुत बड़े विवाद का कारण बन गई है। अब क्वार्टरफाइनल में उनका सामना हंगरी की लुका हमोरी से होगा।
*DNA टेस्ट में मर्द किया गया था घोषित*

बता दें कि पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) द्वारा की गई जेंडर जांच में इमान खलीफ फेल हो गई थीं। इसी कारण उन्हें 2023 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. IBA के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने उस समय बताया था कि कई एथलीट खुद को महिला एथलीट बताकर खेलों में भाग लेने का प्रयास कर रहे हैं. मगर जांच में पाया गया कि उनके DNA में XY क्रोमोसोम हैं. ऐसे एथलीटों को पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक परिषद ने इसके बावजूद इमान खलीफ को फाइट करने की अनुमति दे दी थी।

No comments:

Post a Comment