Breaking

Saturday, August 3, 2024

जेजेपी ने घोषित किए 4 विधानसभा उम्मीदवार, इन सीटों से लड़ेंगे दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला

जेजेपी ने घोषित किए 4 विधानसभा उम्मीदवार, इन सीटों से लड़ेंगे दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला 
सिरसा : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टी अपने उम्मीदवार घोषित करने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने चार सीटों से अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इन नामों में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला का नाम भी शामिल है।
हरियाणा विधानसभा को लेकर जननायक जनता पार्टी ने अपने चार उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। इस बार अजय चौटाला परिवार से दिग्विजय चौटाला भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले दुष्यंत चौटाला और उनकी मां नैना चौटाला विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। अजय चौटाला ने शनिवार को सिरसा में पत्रकारों से बातचीत में इन नामों का खुलासा किया। चार उम्मीदवारों के नाम फाइनलजननायक जनता पार्टी ने अपने जिन चार उम्मीदवारों का ऐलान किया है उनमें उचाना से दुष्यंत चौटाला, डबवाली विधानसभा से दिग्विजय चौटाला, जुलाना विधानसभा से अमरजीत ढांडा और दादरी से राजदीप फोगाट का नाम शामिल है। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जिन चार नामों को मैं बता रहा हूं वो तो तय हो गये हैं। अटेली में भी उम्मीदवार जल्द ही तय कर दिया जायेगा। जेजेपी जल्द गठित करेगी नई कार्यकारिणी पार्टी की नई कार्यकारिणी घोषित करने को लेकर उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के बाद जननायक जनता पार्टी ने अपनी कार्यकारिणी भंग कर दी थी। अब पार्टी दोबारा से राष्ट्रीय स्तर पर और प्रदेश स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपने का काम किया जायेगा। अजय सिंह चौटाला ने बताया कि 5 अगस्त को इनसो का स्थापना दिवस सिरसा में मनाया जा रहा है। इसके बाद विधानसभा स्तर पर जननायक जनता पार्टी के नेताओं के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। 'कांग्रेस अपना संगठन नहीं बना पा रही'इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है ,लेकिन पहले वो अपना संगठन तो बना लें जो 11 साल से नहीं बना। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हरियाणा में 70 सीट जीतकर सरकार बनाने के दावे पर पलटवार करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी भी छाती पर हाथ मार कर कहते थे कि 400 पार लेकिन सीट आई 240.
*हुड्डा पहले अपना टिकट कनफर्म कर लें-*

अजय चौटालाचौटाला ने कहा कि आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते है 70 सीट लेकर सरकार बनाएंगे। वो पहले अपना टिकट तो कंफर्म कर लें। उसके लिए भी उन्हें दिल्ली दरबार में नाक रगड़नी पड़ेगी। अजय सिंह चौटाला ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जिन वादों का जिक्र किया था उसमें से 90 फीसदी वादे को कानूनी रूप से विधानसभा में अमली जामा पहनाने का काम किया।

No comments:

Post a Comment