Breaking

Sunday, August 18, 2024

महावीर गुप्ता ने की कार्यकर्ता बैठक कांग्रेस बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपए देगी

महावीर गुप्ता ने की कार्यकर्ता बैठक 
कांग्रेस बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपए देगी,

500 रुपए में सिलेंडर और 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी 
जींद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा की जनता एक अक्टूबर को भाजपा के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए वोट करेगी। 4 अक्टूबर को सुबह मतगणना के पहले एक घंटे में ही तय हो जाएगा कि हरियाणा में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। महावीर गुप्ता आज चंद्रलोक कालोनी में एसपी मैमोरियल पब्लिक स्कूल में कार्यकर्ता बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में शहर और गांवों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
महावीर गुप्ता ने कहा कि उनके पिताजी ने 50 साल पहले राजनीति में कदम रखा था और राजनीति की ऊंचाइयों को छूने का काम किया उन्होंने कहा कि उनके पिता ने हरियाणा में एक हल्के से एक पार्टी से लगातार चुनाव लड़ने का नया रिकार्ड बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीतिक विरासत में मिली लेकिन उनका अपना भी राजनीति में 40 साल का अनुभव हो गया है और वह जींद की जनता को यह विश्वास दिलाते हैं कि वह राजनीति में जींद के लोगों के विश्वास को ठेस पहुंचाने का काम नहीं करेंगे और लोगों की सेवा करने का अपना वचन पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि 10 साल भाजपा को सत्ता में आए हो गए हैं और यह 10 साल का शासन कुशासन बनकर रह गया। न लोगों को पीने का पानी मिला, न शहर की समस्याएं हल हुई, न खिलाड़ियों और बहन बेटियों की सुरक्षा ही हो पाई। महावीर गुप्ता ने कहा कि उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जो वह टिकट लेकर आएंगे लेकिन उन्होंने कहा की टिकट लोगों की दुआओं से मिलेगी। उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग और आपकी दुआओं से वह टिकट की दौड़ में नंबर एक पर खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विश्वास दिया है कि सरकार आने पर जींद को इंडस्ट्रियल सेक्टर बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी अधिकारी हर वर्ग भाजपा से दुखी है और जब वह इंसाफ मांगने के लिए सड़क पर आता है तो उसे इंसाफ की बजाय लाठियां मिलती हैं।
उन्होंने कहा कि पब्लिक हेल्थ दी है कि जींद का पानी अब पीने के लायक नहीं है 10 साल से ज्यादा का समय गुजर गया है और भाखड़ा का पानी लाने की बात कही जा रही है लेकिन यह केवल फाइलों तक सीमित है। कांग्रेस की सरकार आने पर इस सपने को सरकार करके दिखाएंगे। जींद में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल से यह सुना जा रहा है की ओपीडी शुरू हो रही है लेकिन इस सपने को भी कांग्रेस सरकार साकार करेगी। अमृत योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना जरा सी बरसात में विष योजना बन जाती है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि अब भाजपा के कुशासन से पिंड छुड़ाने का वक्त आ गया है। जनता कांग्रेस का साथ दे तो भाजपा से निजात मिल सकती है। 
महावीर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर अनावश्यक पोर्टलों से लोगों को निजात दिलाई जाएगी। प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र तथा किसानों के फसल संबंधी पोर्टल बंद किए जाएंगे। पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपए की जाएगी। 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा और 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह केवल वायदे नहीं है बल्कि इन्हें आते ही लागू किया जाएगा। व्यापारी सुरक्षा कोष का गठन करेंगे ताकि व्यापारी को किसी प्रकार का नुकसान होने पर उसकी भरपाई की जा सके। 
बैठक के आयोजक बीएस गर्ग ने कहा कि आज कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और महावीर गुप्ता जींद से टिकट के सबसे प्रबल दावेदार हैं। महावीर गुप्ता जींद से कांग्रेस की टिकट पर बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे।

No comments:

Post a Comment