7 अगस्त को नई अनाज मंडी में धूमधाम से मनाया जाएगा राज्य स्तरीय तीज महोत्सव
जींद : स्थानीय नई अनाज मंडी में 7 अगस्त को राज्य स्तरीय तीज महोत्सव को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, इस तीज महोत्सव कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। राज्य स्तरीय तीज महोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से 30 हजार एचएसआरएलएम की महिलाए शामिल होंगी। हरियाणावी लोक व्यंजन दुध,घेवर, पूड़े, गुलगुले, सुहाली पारंपरिक हरियाणवी झूल, हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम इस तीज महोत्सव का विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा और इस महोत्सव में महिलाओं द्वारा 50 से भी अधिक स्टाॅले लगाई जाएगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिन भी अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है वे अपनी डयूटी को निष्ठा के साथ निभाएं।यह निर्देश उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने वीरवार को राज्य स्तरीय तीज महोत्सव की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय के काॅन्फ्रैंस हाॅल में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय तीज महोत्सव सरकारी स्तर पर बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है, यह महोत्सव इस वर्ष जींद की नई अनाज मंडी में मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समारोह को भव्य बनाने में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। समारोह स्थल पर बिजली, पीने का स्वच्छ पानी,शौचालय, साफ-सफाई, बसों की पार्किंग व्यवस्था, बेरिकेटिंग जैसी मूलभूत सुविधाओं को समय रहते पूरी करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह और हरियाणा सरकार प्रतिबद्धता सर्वविदित है। राज्य के सांस्कृतिक उत्सवों एवं त्योहारों को बहुत उत्साह और उमंग के साथ मनाने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समारोह में पूरे प्रदेश से भारी संख्या में महिलाओं को आने के लिए निमंत्रित किया गया है। महिलाएं हरियाणवी दामन, कुर्ते, चुंदड़ी की ड्रेस में तीज महोत्सव की शौभा बढाएंगी और अपनी हरियाणवी संस्कृति और वेशभूषा से रूबरू करवाएंगी। उन्होंने कहा कि तीज का त्यौहार हम सभी प्रदेश वासियों का सांझा पर्व है, इसके लिए अधिकारी पूरी मेहनत व कर्तव्य के साथ सभी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करें।उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे कानून व्यवस्था की देखरेख के लिए प्रर्याप्त पुलिस बल तैनात करें ताकि वाहनों के आने व जाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने रोड़वेज महाप्रबंधक को निर्देश दिये कि वे अन्य जिलों से आने वाली महिलाओं के लिए रूट चार्ट तैयार करें ताकि गणत्व्य तक पहंुचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कार्यक्रम में फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस, पीने का स्वच्छ पेयजल, बिजली, शौचाालय, रंगोली तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नगरायुक्त वीरेन्द्र सहरावत, जिला परिषद की सीईओ डाॅ. किरण, जींद के एसडीएम राकेश सैनी, नरवाना के एसडीएम अनिल दून, उचाना के एसडीएम गुलजार मलिक, सफीदों के एसडीएम मनीष फौगाट, जुलाना के एसडीएम अजय कुमार, रोड़वेज महाप्रबंधक राहुल जैन व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment