कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल ने की शिरकत
*गिल ने स्कूल के बच्चों के साथ सांझा की पुरानी यादें*
गिल ने कहा मेरे पिता की पहली नोकरी इसी स्कूल में थी, आज मेरा सौभाग्य है कि इन्होने मुझे 78वें स्वतन्त्रता दिवस के समारोह में मुझे ध्वजारोपण के लिए मुझे बुलाया।
जींद :आज पूरे देश में आजादी के 78वें स्वतन्त्रता दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। जींद के जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी 78 वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल ने शिरकत की। गिल ने सभी बच्चों को आजादी के 78वें स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और वहीं स्कूल के बच्चों के साथ अपने बचपन की पुरानी यादें सांझा की।
गिल ने कहा आज 78वें स्थापना दिवस पर मुझे सोभाग्य मिला कि मेरी संस्था जिसमें मैं पढ़ा और मेरे घर में पहली सरकारी नौकरी से मेरे पिता जी ने यहां सेवाएं दी। आज मेरा सौभाग्य है कि इन्होने मुझे 78वें स्वतन्त्रता दिवस के समारोह में मुझे ध्वजारोपण के लिए मुझे बुलाया। ये मेरे लिए बड़ा सौभाग्य था। मैने यहां चौथी और पांचवी में शिक्षा ग्रहण की है। मुझे यहां सारी चीजें भी यहां याद दिलाने का काम हमारे प्यारे बच्चों ने किया। वहीं पर आज संस्था को बचाने के लिए हमारा यहां राजनीतिकरण की वजह से इस संस्था को बहुत पीछे एडमीनिस्ट्रेटर लगाकर कर दिया गया। समय आएगा तो इस संस्था के लिए काम करेंगे। यही आज बेस्ट विसिज है और 78वें स्वतन्त्रता दिवस की पूरे हरियाणा प्रदेश व जींद वासियों को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाए।
No comments:
Post a Comment