8 से जींद में शुरू होने वाली हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा का न्यौता देने पहुँचे
जींद : जींद विधानसभा के गांव लोहचब, जलालपुर खुर्द, ढांडा खेड़ी, ईटल कलां, और जाजवान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल पहुँचे। वहाँ पहुँचने पर चाय के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें ग्रामवासियों ने गिल का गर्मजोशी से स्वागत किया।गांव में पहुँचकर कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने गांव के युवाओं और बुजुर्गों को 8 अगस्त से शुरू होने वाली हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा का न्यौता दिया। चाय के कार्यक्रम को ग्रामवासियो ने जनसभा में तब्दील कर दिया, जहां ग्रामवासियों ने फूल-मालाओं से गिल का स्वागत किया और पदयात्रा को लेकर अपने उत्साह को प्रदर्शित किया।
मीडिया से बात करते हुए गिल ने कहा, "जींद विधानसभा के ये सभी गांव मेरा परिवार हैं। जब मैं युवा मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष था, तब इन गांवों में अपनी टीम के साथ काम करने आता था। आज इस कार्यक्रम में युवाओं और बुजुर्गों को 8 अगस्त से जींद शहर से शुरू होने वाली पदयात्रा का न्यौता देने आया हूँ। हमने आह्वान किया है कि लगातार 7 दिन यहाँ के नौजवान मेरे साथ चलेंगे और जींद में बदलाव की लहर ला रहे हैं। जब पदयात्रा इन गांवों में पहुँचेगी तब नौजवान साथियों की ड्यूटी क्या रहेगी व कैसे इस यात्रा से जींद में बदलाव की हवा चलेगी, उन सभी बातों पर हमने चर्चा की है।जब पदयात्रा इन गांवों में पहुँचेगी, तब नौजवान साथियों की ड्यूटी क्या रहेगी और कैसे इस यात्रा से जींद में बदलाव की हवा चलेगी, उन सभी बातों पर हमने चर्चा की है।"
उन्होंने आगे कहा, "हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है, और जींद इसमें नंबर वन पर है। व्यापारी वर्ग फिरौती और गुंडाराज से परेशान हैं, महंगाई की मार से आम जनता त्रस्त है, और दलित और गरीब वर्ग की सुनवाई नहीं हो रही है। यह पदयात्रा सिर्फ एक आंदोलन नहीं, बल्कि जनता की आवाज है। हमारा उद्देश्य है कि हरियाणा के प्रत्येक गांव और शहर में बदलाव की लहर लाकर एक नई दिशा दें।"
No comments:
Post a Comment