Breaking

Sunday, August 11, 2024

व्यापारियों का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन आज : राजकुमार गोयल

व्यापारियों का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन आज : राजकुमार गोयल
जीन्द : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमुख व्यापारी नेता डा. राजकुमार गोयल ने बताया है कि व्यापारियों का राज्यस्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त को आर्य कॉलेज, नजदीक पुराना बस स्टेंड, जीटी रोड पानीपत में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों के व्यापारी प्रतिनिधि भाग लेंगे।गोयल ने बताया कि इस प्रतिनिधि सम्मेलन की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा उपस्थित रहेंगे। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान इस प्रतिनिधि सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि होंगे। इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश से काफी संख्या में व्यापारी भाग लेंगे। इस सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं पर गहन मंथन होगा। सम्मेलन में जीन्द से भी काफी संख्या में प्रतिनिधि भाग लेंगे।गोयल ने कहा कि आज प्रदेश के व्यापारी विभिन्न समस्याओं को झेल रहे है। सबसे बडा सुरक्षा का मुद्दा है। व्यापारियों के साथ दिनोंदिन फिरौती व लूटपाट की घटनाएं घट रही है। फिरौती न देने पर व्यापारियों का मर्डर तक कर दिया जाता है। सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। आज न व्यापारी सुरक्षित है न आम जनता। इसके अलावा जीएसटी के नाम पर व्यापारियों को कंप्यूटर की कागजी कार्रवाई में बांध कर रख दिया गया है। ईवे बिल, ई इनवॉइस के नाम पर व्यापारी परेशान है। आगजनी जैसी घटनाओं से व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हो जाता है लेकिन सरकार कोई भरपाई नहीं करती। प्रदेश का व्यापार आयोग एक सफेद हाथी बनकर रह गया है। प्रदेश में बुजुर्ग व्यापारियों की पेंशन की कोई व्यवस्था नहीं है। व्यापारी करोड़ों रुपये का जीएसटी देता है उसके बावजूद भी चिकित्सा के नाम पर व्यापारियों को आयुष्मान जैसी कोई व्यवस्था उपलब्ध नही करवाई गई है। गोयल का कहना है कि राज्यस्तरीय सम्मेलन में इस प्रकार के सभी अहम मुद्दों को लेकर विचार विमर्श होगा।

No comments:

Post a Comment