हरियाणा सरकार लोगों को बरगलाने के लिए हर हथकंडा अपना रही थी : महावीर गुप्ता
जींद : प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित करने के लिए जींद विधानसभा के दौरे पर निकले जींद से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार महावीर गुप्ता 18 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे जुलानी रोड पर स्थित एसपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे।
महावीर गुप्ता ने कहा कि आज हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में जो माहौल बना हुआ है उससे सत्ता पक्ष बुरी तरह से बौखला गया है। महावीर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिस प्रकार से लोगों का समर्थन और प्रेम मिल रहा है, वह इस बात का सूचक है कि हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार होगी।
महावीर गुप्ता ने कहा कि 10 साल की भाजपा सरकार के दौरान हरियाणा विकास के मामले में पिछड़ गया है। बेरोजगारी बढ़ गई है। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा था, लेकिन किसान की आय घट गई है, और महंगाई बढ़ गई है। जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने विकास और तरक्की को गति दी थी। खेलों के मामले में हरियाणा देश में नंबर एक पर था।
उन्होंने कहा कि अब लोग कांग्रेस को वापस लाने के लिए उत्सुक हैं। हमें हर गांव में प्रेम और समर्थन मिल रहा है। लोगों का कहना है कि कांग्रेस की सरकार में ही विकास और तरक्की हो सकती है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जींद की जनता कांग्रेस को एक तरफा जीत दिलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आज तक का इतिहास है कि जिसने भी जींद जिले में जीत दर्ज की है उसे पार्टी में सरकार चलाई है। वर्तमान में जींद जिले की सभी पांच विधानसभा सीट कांग्रेस की झोली में जाएंगी।
महावीर गुप्ता ने कहा कि आज हरियाणा में हर वर्ग सरकार की गलत नीतियों से परेशान है। हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अपराधी खुलेआम अपराध को करते हैं जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर इस प्रकार की व्यवस्था की जाएगी की अपराधी सलाखों के पीछे हो और जनता बिना किसी भय के अपना जीवन बसर कर सके।
महावीर गुप्ता ने चुनाव आयोग द्वारा जम्मू कश्मीर के साथ हरियाणा के चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार लोगों को बरगलाने के लिए हर हथकंडा अपना रही थी, लेकिन निर्वाचन आयोग की इस घोषणा से हरियाणा सरकार अब कोई भी नहीं घोषणा नहीं कर पाएगी।
No comments:
Post a Comment