गाँव अलीपुरा के आसण में योगी मंगलाईनाथ को गद्दीनशीन किया
उचाना : अमावस्या के उपलक्ष पर गाँव अलीपुरा में स्थित नाथ संप्रदाय के आई पंथ के शीर्षमठ श्री दादा कालापीर मठ की आध्यात्मिक उपशाखा श्री मिताईनाथ आसण में नाथ संप्रदाय की परम्परानुसार कोथपीठाधीश्वर महन्त शुक्राईनाथ योगी ने अपने शिष्य योगी मंगलाईनाथ को गद्दीनशीन किया । इस अवसर परभंडारा लगाकर साधु संतों ,श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद कराया । समारोह में सर्वप्रथम गाम राम अलीपुरा ने 11 हज़ार रुपये और एक भगवाँ चद्दर ओढ़ाकर नव निर्वाचित महंत का मुँह मीठा करवाकर धार्मिक उद्घोष लगाए और उसके बाद कोथमठ की ओर से महन्त शुक्राईनाथ योगी ने 51 हज़ार रूपये नगद व एक भगवाँ चद्दर ओढ़ाकर अपनी सहमति जताई । कंडेला के महंत गंगाईनाथ योगी ने इक्यावन सौ रुपये नगदी और एक चद्दर ओढ़ाकर तिलक लगाकर चद्दर रस्म में भाग लिया । उपस्थित साधु संतों , ग्रामवासियो व बाहर से आए हुए सभी श्रद्धालुओं ने भी अपनी अपनी आस्था अनुसार इस यज्ञ अनुष्ठान भंडारे में इस महन्त नियुक्ति के कार्यक्रम में भाग लिया , भजन कीर्तन गाकर ग्रामीणों ने ख़ुशियाँ बाँटी । इस दौरान महन्त शुक्राईनाथ योगी ने कहा कि हम सबने मिलकर धर्मनगरी अलिपुरा में नियमानुसार हमारे शिष्य योगी मंगलाईनाथ को महन्त बनाया है। वे सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार करेंगे और श्रद्धालुओं की आस्था का ख़्याल रखकर धर्मनगरी को पुलकित करने में अपना योगदान देंगे । इस कार्यक्रम में सुंदरपुरा रोहतक से महन्त शोभानाथ योगी ,संडील के महंत चमकाईनाथ योगी, बास के महन्त शंभुनाथ जी ,महन्त पुष्करनाथ योगी ( ओधडपीर ) महन्त विकासनाथ योगी , योगी सिद्धाईनाथ जींद , स्वामी परमानंद काकड़ोद , महन्त सेवानाथ कपलानी, योगी सुखदेवनाथ दादरी , योगी सत्यदेवनाथ दिल्ली और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment