जींद : ( संजय कुमार) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री मांगेराम गुप्ता के सुपुत्र महावीर गुप्ता ने दावा किया है कि 2 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। आज यहां एक प्रेस बयान में महावीर गुप्ता ने कहा कि पिछले करीब पौने 10 साल में हरियाणा में एक भी वर्ग ऐसा नहीं है जिस पर प्रदेश सरकार ने लाठियां ने चलाई हों। प्रदेश की जनता अब उन लाठियां का बदला वोट की चोट से लेने के लिए तैयार बैठी है।उन्होंने कहा कि जींद जिले में कांग्रेस पार्टी की जबरदस्त लहर चल रही है और जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने सर्वे करवाकर जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार को टिकट देने का फैसला किया है और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द ही कर देगी।कांग्रेस नेता ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वर्ष 2005 से लेकर 2014 तक जो विकास के कार्य किया वर्तमान सरकार उसके बराबर कहीं भी खड़ी नहीं हो पाई। महावीर गुप्ता ने कहा कि जहां पहले हरियाणा खेल, प्रति व्यक्ति आय, विकास में देश में नंबर एक था आज हरियाणा बेरोजगारी, अपराध में नंबर एक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने अब नशे के मामले में पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है। पंजाब में नशे को लेकर उड़ता पंजाब फिल्म बनी थी और आज उड़ता हरियाणा फिल्म आसानी से बन सकती है। उन्होंने कहा कि कितने ही युवा हर रोज नशे के कारण दम तोड़ रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने युवाओं से रोजगार का अधिकार छीन कर उसे नशे की दलदल में धकेलने का काम किया है।
महावीर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद एक बार फिर युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी ताकि वह नशे से दूर हो सके। हरियाणा को खेल और प्रति व्यक्ति आय के मामले में एक बार फिर देश में नंबर एक पर लाकर खड़ा किया जाएगा।
महावीर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के चुनावी वादों को भाजपा अब लागू करने का ढोंग कर रही है। प्रदेश की जनता जानती है कि भाजपा की नीति और नियत दोनों में खोट है।
No comments:
Post a Comment