जींद में होनी चाहिए ट्रक ऑटो मार्केट, चालक व मालिक हो रहे परेशान : रघुबीर भारद्वाज
--डीजल की गाड़ियों को 15 साल की मिलनी चाहिए मंजूरी, दस साल में भारी नुकसान
जींद ( संजय कुमार) : प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रघुबीर भारद्वाज ने कहा कि जींद एक पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। इसको एनसीआर में शामिल करने के कारण डीजल वाहनों को 10 साल चलने की अनुमति है। इस कारण वाहन मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है। जींद को एनसीआर से बाहर करना चाहिए और डीजल वाहनों को 15 साल तक चलाने की अनुमति देनी चाहिए। भारद्वाज ट्रक ऑटो मार्केट का दौरा कर रहे थे। यहां वाहन मालिकों व चालकाें ने उनके सामने अपनी समस्याएं रखी। रघुबीर भारद्वाज ने कहा कि मालिकों को वाहन सस्ते ब्याज पर मिलना चाहिए। यह भी एक प्रकार का वर्ग है, इसके लिए भी सरकार को सब्सिडी देनी चाहिए ताकि यह लोग अपना गुजर-बसर सही प्रकार से कर सकें।भारद्वाज ने बताया कि रोहतक रोड पर जो ऑटो ट्रक मार्केट है, उसमें कोई भी सुविधा नहीं है। यहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही सफाई की। वाहन चलाने वाले चालक जब अपना लाइसेंस बनवाते हैं तो उनको मोटी फीस देनी पड़ती है। इस फीस को भी कम किया जाना चाहिए। इसके अलावा यहां पर ट्रक मार्केट बनानी चाहिए। यहां बड़े उद्योग लगाने की भी जरूरत है ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। हाईवे के साथ उद्योग स्थापित करने से यहां ट्रक मालिकों को भी अच्छा काम मिलेगा। इसके अलावा चालक, ट्रांसपोर्ट व मिस्त्री उद्योग बनाना चाहिए ताकि इनकी समस्याओं को दूर किया जा सके। भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मिस्त्री, ट्रक मालिक तथा चालकों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ सतीश दलाल, राजेश खांडा, बलवान मलिक, संदीप बंसल, सुमित गर्ग, अजीत सैनी, रामकरण रेढू, कृष्ण मिस्त्री, सतपाल, कुलदीप ड्राइवर भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment