जींद: जींद विधानसभा के वार्ड नंबर 10, बैंड मार्केट में एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसे प्रदीप गिल ने संबोधित किया। उन्होंने जींद में बढ़ रही बेरोजगारी, फिरौती के मामले, बेकार हो रही स्वास्थ्य व्यवस्था, पानी निकासी, सड़क निर्माण, बिजली, और किसानों को पानी जैसी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि दलित वर्गों के साथ भाजपा सरकार सदैव अनदेखी करती आई है। जींद में चाहे महानायकों के नाम से चौक निर्माण करवाना हो या फिर दलित वर्गों की कोई और मांग हो, भाजपा सरकार ने सदैव उनकी अनदेखी की है। प्रदीप गिल ने कहा, "मैं आपका भाई, आपका बेटा, आपका साथी सदैव आपका सेवक बनकर कार्य करूंगा।"
इस दौरान, 5 अगस्त से शुरू होने वाली हमारी पदयात्रा "हरियाणा मांगे हिसाब" को लेकर सभी वार्ड वासियों को न्योता दिया और युवा साथियों से आह्वान किया कि अगर जींद के विकास को लेकर आप चिंतित हैं तो अपने भाई का साथ दें। उन्होंने सभी साथियों की प्रतिबद्धता जताने पर धन्यवाद दिया और कहा कि वह उनके सदा आभारी रहेंगे।
इस जनसभा का आयोजन रिंकू अटकान, अमित खरोड , सागर टाक, अश्वनी कांगड़ा द्वारा किया गया था। इस दौरान रामफल दहिया जी और भाई मोहम्मद अहमद जी ने संविधान की प्रस्तावना की प्रति देकर और 36 बिरादरी की शान "पगड़ी" पहनाकर प्रदीप गिल को सम्मानित किया।
इस जनसभा में सेवा दल के साथी भाई धर्मेन्द्र ढीलोड़ (सेवा दल जिलाध्यक्ष) और भाई करमचंद,सनी लोहट,परवेज़ चौहान,नवी बरसोला भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment