BSNL 5G: जुलाई महीने की शुरुआत में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद BSNL का खूब चर्चा है। इसी बीच BSNL 5G की टेस्टिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली वीडियो कॉल की और साथ ही ये भी बताया कि इसे जल्द रोल आउट किया जा सकता है।
वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक 5G सिम कार्ड दिखाया जा रहा है। वीडियो में दावा किया गया है कि ये सिम BSNL का है।हालांकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
इस वीडियो में BSNL का सिम दिखाई दे रहा है, जिसपर 5जी लिखा हुआ है। हालांकि वीडियो को लेकर कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। ऐसे में ये वीडियो फेक भी हो सकता है.इस वीडियो को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये महाराष्ट्र के BSNL सरकारी ऑफिस का है।
*किन शहरों में चलने वाला है ट्रायल*
इसी के साथ BSNL 5G की बात करें तो इसका ट्रायल दिल्ली, चेन्नई और बैंगलुरु जैसे शहरों में शुरू किया जाएगा. ट्रायल जैसे ही पूरा होगा, इसके बाद लोगों को फास्ट इंटरनेट मिलने की शुरुआत की जाएगी। एक रिपोर्ट के बाद कंपनी की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है और ये ट्रायल 3 महीने के अंदर शुरू होने वाला है।
No comments:
Post a Comment