कल शहर में निकाली जाएगी भव्य निशान यात्रा
राजकुमार गोयल, रजनीश जैन, चन्द्र रूप शर्मा, इत्यादि होंगे मुख्य अतिथि
सैकड़ों श्रद्धालु ढोल ढमाकों के साथ नाचते गाते यात्रा में होंगे शामिल
श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम
जीन्द : श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर लाडले श्याम के सेवा समिति जीन्द द्वारा 11 नवंबर को जीन्द में भव्य श्री श्याम निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस पैदल निशान यात्रा में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल, आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डा. रजनीश जैन, फरीदाबाद से प्रमुख समाजसेवी चन्द्र रूप शर्मा, जिला परिषद प्रतिनिधि कुलदीप रंधावा, सीमा महंत इत्यादि मुख्य अतिथिगण होंगे। ये सभी अतिथिगण अग्रवाल धर्मशाला से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालु भाग लेंगे जो ढोल डमाको के साथ नाचते गाते यात्रा में शामिल होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार गोयल ने बताया कि यह निशान यात्रा अग्रवाल धर्मशाला अर्बन स्टेट से शुरू होकर गोहाना रोड के रास्ते रानी तालाब, पुरानी कचहरी रोड, सिटी थाना, फव्वारा चौक, बैक रोड, रामराये गेट, जनता बाजार, घंटाघर, इन्द्रा बाजार, सिटी स्टेशन रोड, अंडरपास, देवीलाल चौक होते हुए बनखंड महादेव मंदिर पहुंचेगी। सैकड़ों श्रद्धालु हाथों में श्री श्याम निशान लेकर ढोल ढमाकों के साथ नाचते गाते बाबा श्याम के नारे लगाते हुए यात्रा में शामिल होंगे। रास्ते में जगह जगह पर शहर के लोग फूलों व इत्र की बरसात से यात्रा का स्वागत करेंगे। इस यात्रा में गणेश जी, शिव शंकर जी, परशुराम जी, हनुमान जी, महाराजा अग्रसेन जी, राधा कृष्ण जी, बाबा श्याम जी की झांकियां भी देखने को मिलेगी।
यात्रा की तैयारियों को लेकर संस्था की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधान नरेन्द्र बंसल, उपप्रधान विशाल मितल, महासचिव पुनीत जैन, कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, सह सचिव मुकेश बंसल, प्रेस प्रवक्ता हरिमोहन गर्ग, मुख्य सलाहकार संजय सिंगला, सह सलाहकार नवीन तायल, अमित बंसल, दीपक बंसल, आशिष गर्ग, विशाल गर्ग, नवीन गोयल, राजकमल बंसल, आयुष गर्ग, सलिल गर्ग, दीपक कौशिक, विक्रम वर्मा इत्यादि पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रधान नरेन्द्र बंसल ने बताया कि इस निशान यात्रा को कामयाब बनाने के लिए संस्था के पदाधिकारी पिछले लम्बे समय से जी जान से जुटे हुए है। उन्होने बताया कि इस निशान यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।
No comments:
Post a Comment