Breaking

Wednesday, November 13, 2024

ताईक्वांडो मे विनय रेढ़ू ने किया जींद ज़िले का नाम रोशन

ताईक्वांडो मे विनय रेढ़ू ने किया जींद ज़िले का नाम रोशन
जींद : जींद ज़िले की सनराइज ताईक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ी विनय रेढ़ू ने 5 नवम्बर से 10 नवम्बर 2024 तक अमृतसर की गुरु नानकदेव यूनिव्रेस्टी मे आयोजित हुई। ऑल इण्डिया इंटर युनिवरेस्टी ताईक्वांडो प्रतियोगिता मे भाग लिया और अपनी यूनिवरेस्टी का पर्तिनिधित्व करते हुए 80 किलो भारवर्ग मे स्वर्ण पदक जीता । विनय रेढ़ू ने वर्ल्ड यूनिव्रेस्टी खेल की ट्राइल के लिए अपना नाम सनसचित करवाया। सनराइज़ ताईक्वांडो एकेडमी जींद के डाइरेक्टर व जींद जिले के ताईक्वांडो कोच विरेंद्र भुक्कल ने स्वर्ण पदक की जानकारी देते हूए बताया कि विनय रेढ़ू इससे पहले भी नेशनल लेवल पर पदक जीत चुका है और इंटरनेशनल लेवल पर भारत का पर्तिनिधित् कर चुका है। विनय रेढ़ू ने अपनी जीत का श्रेय कोच विरेंद्र भुक्कल , रवि काद्यान व अपने माता- पिता  को दिया। रवि काद्यान व विरेंद्र भुक्कल ने खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment