अब हरियाणा में नौकरी के लिए जमीन व जेवर बेचने की नहीं है जरूरत: डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्णलाल मिड्ढा
भाजपा ने हरियाणा से परिवारवाद व क्षेत्रवाद की राजनीति को किया समाप्त: कृष्ण मिड्ढा
कृष्ण मिड्ढा ने कहा झारखंड व महाराष्ट्र में बनेगी एनडीए की सरकार
जींद: हरियाणा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद विधानसभा के विधायक डॉ कृष्णलाल मिढा ने कहा कि अब हरियाणा के युवाओं को सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए अपनी जमीन व जेवर बेचने के जरूरत नही है। बल्कि पूर्व की सरकार में करोड़ों रूपए में बिकने वाली एचपीएससी स्तर तक की सरकारी नौकरियां योग्यता के आधार पर युवाओं को मुहैया करवाई जा रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बिना खर्ची पर्ची की नौकरियां देकर भष्ट्राचार पर अंकुश लगाने का काम किया है। डॉ कृष्ण्लाल मिढा ने यह शब्द अपने धन्यवादी दौरे के दौरान जींद हलका के लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवों में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।
हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ कृष्णलाल मिढा ने अपना धन्यवादी दौरा जींद विधानसभा हलका के ऐतिहासिक व धार्मिक गांव पाण्डू पिंडारा से शुरू किया। इसके बाद वे हैबतपुर, झांझखुर्द, झांझ कलां, बड़ौदी, बरसोला तथा अमरहेड़ी गांवों में पंहुचकर लोगों से रूबरू हुए और विधानसभा चुनाव में हलका वासियों द्वारा दिये गए अपार जनसमर्थन का धन्यवाद किया। इन सभी गांवों में डॉ मिढा का फूल मालाओं, हरियणा के सम्मान की पहचान पगड़ी तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान हलका के गांव बडौदी में डिप्टी स्पीकर को घोड़ा बग्गी पर बैठाकर ढोल नगाडो से सम्मान के साथ कार्यक्रम तक लाया गया। डिप्टी स्पीकर ने बताया कि जींद हलका के सभी गांवों में करोड़ो रूपए की धन राशि से विकास कार्य करवाए जा रहे है। पिंडारा गांव में गत दिनों में लगभग 26 लाख, हैबतपुर गांव में साढे 83 लाख, झांझ खुर्द में लगभग साढे 60 लाख रूपए, झांझ कलां गांव में 24 लाख रूपए, बड़ौदी गंाव में लगभग 23 लाख रूपए, बरसोला गाव में साढे 31 लाख रूपए तथा अमरहेडी गांव में एक करोड 50 लाख रूपए से अधिक की धनराशि से विकास कार्य करवाए जा रहे है। इस दौरान उन्होंने पिण्डारा गांव मंें लगभग 10 लाख रूपए की धनराशि से बनने वाली अनुसूचित जाति की चौपाल का नींव पत्थर रखकर शुरूआत करवाई।
डॉ कृष्णलाल मिढा ने अपने धन्यवादी सम्बोधन में कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए लगातार तीसरी बाद हलका वासियों ने जो आशिर्वाद दिया है उसके लिए वह आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा मंे लगातार तीसरी बार सरकार बनने से यह साबित हो चुका है कि सरकार द्वारा सभी वर्गो के लिए जो योजनाएं क्रियान्विंत की गई है, उनका लाभ अन्तिम व्यक्ति तक अविलम्ब पंहुच रहा है। उन्होंने कहा कि आज बुजुर्गो समेत हर पात्र लाभार्थी की पैंशन घर बैठे बन रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे है। नहरी पानी का बंटवारा समान आधार पर किया है, जिससे किसानों को अन्तिम छोर तक पानी पंहुचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंाव में लाल डोरा को समाप्त किया गया है, जिससे नागरिकों को अपनी जमीन का मालिकाना हक मिला है। इससे समरसता को भी बढावा मिला है। आपसी वैर विरोध खत्म हुआ है। पत्रकारों द्वारा पुछे गए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र व झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा करवाए जा रहे एक समान विकास कार्य व पारदशिर्ता के आधार पर तथा बीजेपी ने जो लोगों का मन जितने का कार्य किया है उससे यह साफ है कि यहां एनडीए की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर उनके साथ जींद के नगराधीश आशिष देशवाल,तहसीलदार मनोज कुमार,बीडीपीओ सुरेंद्र खंत्री,जिला रैडक्रास सचिव रवि हुडडा,जिला रोजगार अधिकारी मंजू नरवाल,जिला समाज कल्याण से राजकुमार मलहोत्रा व जिला प्रशासन के सम्बधित विभागों के अधिकारियों के अलावा कंडेला खाप से टेकराम कंडेला,बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र पहल,एडवोकेट कुलदीप,राजेश स्वरूप शास्त्री,रामचन्द्र शास्त्री, जींद व्यापार मंडल के सुनील वशिष्ठ,विनोद सैनी व सैंकडो की सख्या में बीजेपी कार्यकर्ता तथा सम्बधित गावंो ंके सरपंच,व गणमान्य व्यक्ति साथ रहे।
No comments:
Post a Comment