Breaking

Saturday, November 30, 2024

ये तो हद है! हिंदी में फेल हो गये DSP और ASP, खुल गई रौबदार अधिकारियों की पोल

ये तो हद है! हिंदी में फेल हो गये DSP और ASP, खुल गई रौबदार अधिकारियों की पोल
हरियाणा के ज्यादातर जेल अधिकारी विभागीय परीक्षा में फेल हो गये हैं. हद तो ये है कि हिंदी में भी पास नहीं हो सके 
पंचकूला: हरियाणा में आजकल जेल विभाग के अधिकारियों की चर्चा जोरों पर हैं। इसका कारण जेल विभाग की वो परीक्षा है, जिसमें अधिकांश अधिकारी फेल हो गए हैं। यह जानकर हर कोई हैरान है कि पढ़-लिखकर नौकरी हासिल करने वाले जेल अधिकारी भी परीक्षा पास नहीं कर सके। यहां तक कि जो अधिकारी पास हुए हैं, उनमें भी ज्यादातर लोअर स्टैंडर्ड में पास हुए हैं।
यह जेल अधिकारी हुए फेल- हरियाणा जेल विभाग की यह परीक्षा बीते जून महीने में ली गई थी. परीक्षा देने वालों में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट और सब-असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जैसे जेल अधिकारी शामिल थे. लेकिन इनमें से अधिकांश अधिकारी परीक्षा पास नहीं कर सके. फेल होने वाले जेल अधिकारियों की सूची काफी लंबी है. परीक्षा में असफल हुए जेल अधिकारियों में सबसे अधिक सब-असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट शामिल हैं.
इन विषयों संबंधी पूछे गए सवाल- परीक्षा में जो सवाल पूछे गए, उनमें अधिकांश हिंदी, जेल मैन्युअल और वित्तीय नियमों संबंधी थे. सभी विषयों संबंधी सवाल क्रमानुसार थे. लेकिन प्रश्न पत्र के सभी चरणों में शामिल सवालों को हल करने में अधिकांश जेल अधिकारी नाकाम रहे. यहां तक कि हिन्दी संबंधी प्रश्न हल करने में भी अधिकारी फिसड्डी रहे.
सुधार के लिए स्टडी कोर्स- परीक्षा में अधिकांश जेल अधिकारियों का फेल होना जेल विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारियों के लिए चिंता का विषय है. सूत्रों की मानें तो परीक्षा के नतीजे में सुधार के लिए जेल विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारी आगामी समय में कोई स्टडी कोर्स शुरू करवा सकते हैं, ताकि विभिन्न पदों पर सेवारत अधिकारी जेल मैनुअल, हिन्दी और वित्तीय नियमों संबंधी ज्ञान हासिल कर सकें. हालांकि इस संबंध में फिलहाल जेल मंत्री या किसी अन्य अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है.

No comments:

Post a Comment