साइबर ठगों ने बनाया सेवानिवृत प्रोफेसर को अपना शिकार
जानकार बनकर 1 लाख 80 हजार रुपए की ठगी की
जींद : साइबर ठग भावनाओं में बहाकर किस प्रकार शिक्षित लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं, इसका एक उदाहरण जींद में देखने को मिला है। साइबर ठगों ने एक सेवानिवृत प्रोफेसर को अपनी धोखाधड़ी का शिकार बनाकर 1 लाख 80 हजार रुपए ठग लिए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार स्थानीय गांधीनगर में रहने वाले सेवानिवृत प्रोफेसर मंगतराम सेठी ने पुलिस के दी शिकायत में कहा है कि 23 दिसंबर को उसके मोबाइल पर एक फोन विदेश से आया जिसमें उसने खुद को प्रोफेसर का मित्र बताया। कॉल करने वाले ने कहा कि उसने घर से छुपा कर कुछ पैसे जमा किए हैं जो वह प्रोफेसर को भेज रहा है और अगले महीने भारत आकर ले लेगा। इसके कुछ देर बाद उसने विदेश के एक बैंक की एक रसीद व्हाट्सएप पर भेजी जिसके अनुसार उक्त व्यक्ति ने उसके एचडीएफसी बैंक खाते में 12 लाख 15 हजार रुपए जमा किए थे। थोड़ी ही देर बाद उसने फोन कर कहा कि उनके किसी नजदीकी व्यक्ति का भारत में ऑपरेशन है और प्रोफेसर उसे 2 लाख रुपए दे दे। तब तक प्रोफेसर मंगतराम सेठी के खाते में पैसे नहीं आए थे लेकिन फिर भी मंगतराम सेठी ने 1 लाख 80 हजार रुपए उनके बताए खाते में डलवा दिए। जब दोबारा पैसों की मांग की गई तो प्रोफेसर को धोखाधड़ी का शक हुआ और उसने एनसीआरपी पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई और बाद में साइबर क्राइम थाना पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया।
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment