Breaking

Monday, December 16, 2024

जीन्द के दिवंगत पत्रकार परमजीत के परिवार को करनाल में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने अपने करकमलों से प्रदान किया 4 लाख रूपये का चेक

जीन्द के दिवंगत पत्रकार परमजीत के परिवार को करनाल में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने अपने करकमलों से प्रदान किया 4 लाख रूपये का चेक 
कार्यक्रम की अध्यक्षता की संघ के प्रदेश अध्यक्ष के बी पंडित 
जीन्द : जीन्द के दिवंगत पत्रकार परमजीत उर्फ अजय की धर्मपत्नी पूजा रानी को करनाल के प्रेम प्लाजा पैलेस में आयोजित समारोह में हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा 4 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। उनको यह चेक हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण के करकमलों से प्रदान किया गया। समारोह की अध्यक्षता हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष के बी पंडित द्वारा की गई। इस अवसर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता, करनाल की पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता, हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के.बी. पंडित जी, जिला अध्यक्ष संदीप साहिल, करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल के संचालक कमल मिड्ढा, जींद के वरिष्ठ पत्रकार एवं संघ के प्रदेश सचिव राजकुमार गोयल, संघ के जींद जिला अध्यक्ष विजेंदर कुमार, पवन बंसल, विशाल, हरीश मदान इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव डा. राजकुमार गोयल एवं जिला प्रधान विजेन्द्र कुमार का कहना है कि परमजीत का 11 मई 2024 को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। घटना की रात परमजीत न्यूज के काम से फारिक होकर खुद कार चलाते हुए जीन्द से अपने गांव रधाना की और जा रहा था। जब उसकी कार गांव के नजदीक पहुंची तो अचानक किसी पशु के सामने आ जाने से उसकी कार अनियंत्रित हो गई और नजदीक के तालाब में जा गिरी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। परमजीत को बेसुध हालत में कार से बाहर निकाला गया। उसे तुरंत एंबुलेंस में जीन्द के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परमजीत कई साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े थे। वे पीटीसी न्यूज़ चैनल, सूर्या समाचार न्यूज चैनल, पीटीआई व आज तक इत्यादि चैनलों में काम कर रहे थे। वे काफी मिलनसार और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले युवा पत्रकार थे। वे अपने पीछे माता भतेरी, पिता गुलाब सिंह, पत्नी पूजा के साथ साथ पांच साल के बेटे हर्षित को छोड गए। शहर में परमजीत को कोई प्यार से अजय तो कोई भजन लाल के नाम से भी पुकारता था। 
हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष के बी पंडित का कहना है कि परमजीत पिछले कई साल से हरियाणा पत्रकार संघ के सदस्य थे। हरियाणा पत्रकार संघ पिछले करीबन 30 साल से पत्रकारों का सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना का संरक्षण दे रहा है। अब तक संघ इस योजना के तहत हरियाणा के असंख्य दिवंगत पत्रकारों की कई लाख रुपये से ज्यादा की आर्थिक सहायता कर चुका है। इसी कड़ी में करनाल में आयोजित कार्यक्रम में परमजीत के परिवार को सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के तहत 4 लाख रुपये की सहायता का चेक प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment