*मुख्यमंत्री ने निरंकारी भवन में चल रहे सत्संग में लिया हिस्सा*
पंचकूला : मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला स्थित संत निरंकारी भवन में पहुंचकर चल रहे सत्संग में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मंडल द्वारा अनेक सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लिया जाता है। पिछले दिनों संत निरंकारी अध्यात्मिक स्थल समालखा में आयोजित प्रधानमंत्री की मुहिम के एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला, जिसमें करीब 30 हजार पौधे लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के नेतृत्व रक्तदान शिविर, स्वच्छता कार्यक्रमों में भी बढ़कर भाग लिया जाता है। इस प्रकार यह मंडल सामाजिक कार्य कर समाज को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Monday, December 30, 2024
*मुख्यमंत्री ने निरंकारी भवन में चल रहे सत्संग में लिया हिस्सा*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment