इन महिलाओं को मिलेगा फ्री सिलेंडर योजना का लाभ, ये रहा आवेदन का तरीका
उज्ज्वला योजना पात्रता : भारत में 150 करोड़ के करीब आबादी होने वाली है. भारत की बहुत सी आबादी आज भी ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों में रहती है. इस आबादी में बात की जाए तो पुरुष और महिलाओं की संख्या में ज्यादा फर्क नहीं है. गांव में आज भी कुछ जगहें ऐसी है जहां खाना गैस चूल्हों के बजाय मिट्टी के चूल्हों पर बनाया जाता है. लेकिन अब ज्यादातर घरों में गैस चूल्हों का इस्तेमाल होने लगा है.
क्योंकि गैस चूल्हे इजी टू हैंडल और इजी टू ऑपरेट होते हैं.. गैस चूल्हा का इस्तेमाल करने के लिए गैस सिलेंडर यूज किए जाते हैं. लेकिन कई परिवार ऐसे होते हैं. जो गैस कनेक्शन नहीं ले पाते. इन लोगों की मदद करती है भारत सरकार. भारत सरकार गरीब जरूरतमंद महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन देती है. चलिए आपको बताते हैं. किन महिलाओं को मिलता है इस योजना का लाभ और कैसे किया जा सकता है इस योजना में आवेदन.
भारत सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिया जाता है. जिसमें एक चूल्हा और एक सिलेंडर दिया जाता है. लेकिन इस योजना में भारत सरकार की ओर से कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. उन पात्रता को पूरा करने वाली महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलता है.
योजना के तहत महिलाओं की उम्र 18 साल से ऊपर होनी जरूरी है और उनके परिवार में किसी के नाम पर पहले कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए. तो इसके अलावा महिलाएं बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखने वाली होनी चाहिए. इसके अलावा उनके पास बीपीएल कार्ड या फिर राशन कार्ड होना भी जरूरी है.
उज्ज्वला योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं को इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in/ujjwala2.html पर जाना होगा. इसके बाद यहां एक फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. उसे डाउनलोड करना होगा. इसके बाद फॉर्म को पूरा भर के इसे अपने नजदीकी एलपीजी केंद्र पर जमा करवा देना होगा. इसके साथ ही आपको संबधित दस्तावेज भी वहीं जमा करने होंगे. आपके डॉक्यूमेंट्स वेरीफाई होने के बाद आपको उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन दे दिया जाएगा.
No comments:
Post a Comment