Breaking

Sunday, January 12, 2025

एक साथ कितनी योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं महिलाएं? जान लीजिए क्या हैं नियम

एक साथ कितनी योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं महिलाएं? जान लीजिए क्या हैं नियम
नई दिल्ली : भारत सरकार देश की महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश की करोड़ों महिलाओं को मिलता है. केन्द्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य की सरकारों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाती है. इनमें बात की जाए तो मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, झारखंड और दिल्ली जैसे कई प्रदेश शामिल है.
इन सभी राज्यों में महिलाओं के लिए एक नहीं बल्कि कई योजनाएं चलाई जाती है. जिनका लाभ कई लाख महिालएं उठाती है. लेकिन इन योजनाओं में अलग-अलग तरह की पात्रताएं तय की जाती हैं. अक्सर कई महिलाओं के मन में यह सवाल भी आता है. एक साथ महिलाएं कितनी योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं. चलिए आपको बताते हैं इसके लिए क्या हैं नियम. 
*एक कितनी योजनाओं में महिलओं को लाभ मिल सकता है*
सबसे पहले तो आपको बता दें अलग-अलग राज्यों की सरकारों द्वारा महिलाओं के लिए जो अलग-अलग तरह की योजनाएं लाई जाती हैं. उन सभी के अलग-अलग क्राइटेरिया होते हैं. उनमें अलग-अलग पत्रताएं तय की जाती हैं. इसमें इस बात की लिमिट तय नहीं होती कि कोई महिला कितनी योजनाओं में लाभ ले सकती है. हर योजना के हिसाब से क्राइटेरिया अलग हो सकता है. यह नियम राज्यवार भी लागू होता है. जैसे अगर बात की जाए तो दिल्ली सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया है.
प्रदेश की लाखों महिलाएं इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन कर रही हैं. लेकिन योजना के नियमों के मुताबिक जिन महिलाओं को विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन समेत अन्य सरकारी योजनाओं को लाभ मिल रहा है. उन्हें इस योजना में लाभ नहीं मिल पाएगा. यानी दिल्ली में जो महिलाएं मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ लेंगी. वह सिर्फ प्रदेश की एक ही योजना का लाभ ले पाएंगी. 
*केंद्रीय योजना में नहीं है ऐसा नियम*

जहां राज्य सरकारें अलग-अलग योजनाओं के हिसाब से अलग-अलग क्राइटेरिया तय करती हैं. जैसे दिल्ली सरकार ने किया है वैसे में फिर महिलाओं को एक से ज्यादा योजना का लाभ नहीं मिल पाता. लेकिन केन्द्र सरकार की ओर से जारी की जाने वाली योजनाओं की बात करें तो उनमें यह नियम देखने को नहीं मिलता है. केंद्र सरकार महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना चलाती है. उज्ज्वला योजना के अलावा केंद्र सरकार महिलाओं के लिए ड्रोन दीदी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी योजनाएं चलाती है. महिलाएं इन सभी योजनाओं में एक साथ लाभ ले सकती हैं.

No comments:

Post a Comment