सुशील जैन अध्यक्ष, चंद्रभान संयोजक और रमेश सिंगला बने महासचिव
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने पिल्लूखेड़ा इकाई का किया गठन
जींद : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल द्वारा समाज संगठन को सशक्त बनाने और सामाजिक कार्यों को गति देने के उद्देश्य से पिल्लूखेड़ा खंड की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुडे व्यपारी नेता सुशील जैन को एक बार फिर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज पिल्लुखेडा खंड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सुशील जैन पिछले कई साल से प्रधान की जिम्मेवारी संभालते आ रहे हैं। इसके साथ साथ प्रमुख समाजसेवी एवं अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता चंद्रभान गर्ग को संयोजक और युवा नेता रमेश सिंगला को महासचिव नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल के निर्देश पर जोन प्रभारी सावर गर्ग द्वारा की गई है।
गोयल ने बताया कि ये नियुक्तियां समाज में संगठनात्मक मजबूती लाने और सेवा कार्यों को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु की गई हैं। उन्होंने नव नियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह के भीतर अपनी कार्यकारिणी का गठन करें और समाज हित में योजनाबद्ध ढंग से कार्य प्रारंभ करें। सुशील जैन, चन्द्रभान गर्ग और रमेश सिंगला ने समाज द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों के लिए आभार जताया है और वादा किया कि वे पूरी निष्ठा, समर्पण और पारदर्शिता के साथ समाज हित में कार्य करेंगे। इन पदाधिकारियों ने यह जिम्मेवारी देने पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, महासचिव रामधन जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सावर गर्ग, कोषाध्यक्ष पवन बंसल इत्यादि पदाधिकारियों का आभार भी जताया है।
No comments:
Post a Comment