द आर्टिस्ट टॉक द्वारा नई दिल्ली लोक कला मंच ऑडिटोरियम में बीते शुक्रवार को नेशनल लेवल पर इंडियन टैलेंट आइकॉन अवार्ड 2025 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें कला के क्षेत्र में अच्छा योगदान देने वाले कलाकारों को भारत के विभिन्न राज्यों से बुलाया गया और उनका सम्मान किया गया। गौरवतलब बात यह है कि पुरे हरियाणा में जींद के कोरियोग्राफर जिमी बिरला को बैस्ट कोरियोग्राफर अवार्ड कि कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर चुना गया और जिमी बिरला को अकैडमी के लिए इंडियन टैलेंट आइकॉन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में इंटरनेशनल सिंगर अनन्या सिंह, इंटरनेशनल इंडियन शूटिंग प्लेयर शिवम् ठाकुर, इंडिया न्यूज़ एंकर गौरव किशोर शर्मा व कई सुप्रसिद्ध कलाकार उपस्थित रहे। कोरियोग्राफर जिमी बिरला ने अकैडमी का ही नहीं बल्कि जिला जींद का नाम रोशन किया है। जिमी बिरला की कड़ी मेहनत और उनकी बिना स्वार्थ के कला रूपी सेवाएं जींद द्वारा जुड़ कर सभी बच्चों और अन्य सभी को देने का फल ही है कि उन्होंने आज ये मुकाम पाया है। जिमी बिरला इस से पहले भी 2019 में इंटरनेशनल लेवल पर रशिया में आयोजित द क्रमपर वर्ल्ड बैटल में भी हिस्सा ले चुके हैं ।
कोरियोग्राफर जिम्मी बिरला ने जिला जींद ही नहीं पूरे हरियाणा का नाम किया रोशन
No comments:
Post a Comment