रादौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का किया दौरा
चंडीगढ़ , 10 जनवरी-हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने यमुनानगर जिला के गांव सांगीपुर, सढूरा, गांव पूर्णगढ़, बुबका, रतनगढ़ माजरा,भगवानगढ़, फतेहगढ़ तथा ठसका का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।
श्री राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को प्रगति के मामले में और आगे ले जाएंगे। प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। वर्तमान सरकार ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के समान विकास कार्य करवाए हैं और आगे भी इसी नीति पर चल कर विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य रह गए है या अधूरे पड़े हैं उन सभी विकास कार्यों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा ताकि जनता को उनका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के हित में योजनाएं बनाई जा रही हैं तथा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी विशेष रूप से कदम उठाए जा रहे हैं।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment