Breaking

Friday, February 21, 2025

राजकीय महाविद्यालय सफीदों में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्टार्टअप इंडिया पर सेमिनार का आयोजन किया गया

राजकीय महाविद्यालय सफीदों में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्टार्टअप इंडिया पर सेमिनार का आयोजन किया गया
सफीदों : राजकीय महाविद्यालय, सफीदों की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत योगासन एवं गीता ज्ञान  से हुई। यह शिविर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. तनाशा हुड्डा के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।

तीसरे दिन के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रविंद्र सहायक प्रोफेसर गणित राजकीय महिला महाविद्यालय पीलूखेड़ी ने शिरकत की 
 श्रीमती रविंद्र जी ने सभी स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं को स्टार्टअप इंडिया के बारे में  जानकारी दी। उन्होंने सभी  स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओंको बताया कि स्टार्टअप इंडिया की स्थापना 16 जनवरी 2016 को हुई। श्रीमती रविंद्र जी ने स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं के साथ स्टार्टअप इंडिया के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप इंडिया का मुख्य उद्देश्य भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देना और नए उद्योगों को समर्थन प्रदान करना। स्टार्टअप इंडिया के तहत पात्र कंपनियां डीपीआईआईटी द्वारा  मान्यता प्राप्त कर सकती है और कर लाभ आसान अनुपालन आईपीआर फास्ट ट्रैकिंग और अधिक लाभ प्राप्त कर सकती है। यह योजना स्टार्टअप्स को प्रूफ का कॉन्सेप्ट्स प्रोटोटाइप विकास उत्पादन परीक्षण बाजार प्रवेश और व्यवसायकीकरण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह प्लेटफॉर्म स्टार्टअप को विभिन्न क्षेत्रों में मेंटरशिप और मार्गदर्शन प्रदान करता है। यह प्लेटफॉर्म स्टार्टअप को निवेशकों से जोड़ता है और उन्हें  वित्तीय सहायता प्रदान करने में मदद करता है। इसके बाद स्वयं सेवकों ने गांव रत्ता खेड़ा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर रैली निकाली एवं चौराहों पर नुक्कड़ नाटक किया जिसमें गांव के लोगों को महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूक किया विद्यार्थियों ने रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया और जोर शोर से नारे लगाए।

No comments:

Post a Comment