Breaking

Wednesday, March 12, 2025

सफीदों नगर पालिका वार्ड नंबर 14 उपचुनाव,ज्योति देवी ने 633 वोटों से की जीत हासिल

सफीदों नगर पालिका वार्ड नंबर 14 उपचुनाव 
ज्योति देवी ने 633 वोटों से की जीत हासिल 
प्रतिद्वंदी अजीत को मिले 206 वोट तो नीरू कुमार को मिले 74 वोट 
जींद : सफीदों के वार्ड नंबर 14 में उपचुनाव की मतगणना बुधवार को नगर के राजकीय मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। मतगणना रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पुलकित मल्होत्रा की देखरेख में संपन्न हुई। 
बता दें कि वार्ड नंबर 14 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था और इस वार्ड से पार्षद बने रामभरोसे फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आरोपों में बर्खास्त कर दिए गए थे। इस उपचुनाव के तीन प्रत्याशी ज्योति देवी, नीरू कुमार व अजीत कुमार का भाग्य दो मार्च को ईवीएम मशीनों में कैद हो चुका था। मतगणना को लेकर एक टेबल लगाई गई और मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगा। गिनती के लिए तीन पार्टियां मौजूद रही। जिनमें से दो पार्टियों को रिजर्व रखा गया था। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यापक रूप से पुलिस बल तैनात रहा। मतगणना निर्धारित समय सुबह आठ बजे शुरू हो गई थी। इस वार्ड के उपचुनाव में कुल 1384 वोटों में से 1128 वोट पोल हुए थे। मतगणना के उपरांत प्रत्याशी ज्योति देवी ने 633 वोटों से जीत हासिल की। वहीं प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार अजीत को 206 व नीरू कुमार को 74 वोट प्राप्त हुए। वहीं नोटा को 9 वोट प्राप्त हुए। जैसे ही ज्योति देवी के जीतने का समाचार उनके समर्थकों को मिली तो वे नगर के नागक्षेत्र मोड़ के पास एकत्रित हो गए। विजेता ज्योति देवी जैसे ही मतगणना केंद्र से बाहर निकली तो समर्थकों ने उन्हे व उनके पति हरियाणवी गीतों के मशहुर लेखक एंडी दहिया को फूलों की मालाओं से लाद दिया। वहीं रंग.गुलाल उड़ा कर खुशी का इजहार किया गया।
विजेता रही ज्योति देवी ने कहा कि वार्ड में जो भी समस्याएंहैं, उनको पालिका चेयरपर्सन अनीता अधलखा के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम करते हुए पूरा करवाया जाएगा। वार्ड में पिछले एक साल से काम नही हो पाए थे, उन्हें अतिशीघ्र शुरू करवाया जाएगा। वार्ड की सभी समस्याएं उनके संज्ञान में है और उन समस्याओं को निराकरण करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। आचार संहिता हटने के तत्काल बाद टेंडर लगा कर विकास कार्य शुरू करवाएं जाएंगे। इस पिछड़े हुए वार्ड को सफीदों के अग्रणी वार्डों में शुमार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment