Breaking

Tuesday, March 18, 2025

तहसील कार्यालय का क्लर्क रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू

तहसील कार्यालय का क्लर्क रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू
जींद : एंटी करप्शन ब्यूरो जींद की टीम ने पिल्लूखेड़ा तहसील कार्यालय में क्लर्क डाटा एंट्री ऑपरेटर वेद प्रकाश को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
पिल्लूखेड़ा में क्लर्क डाटा एंट्री ऑपरेटर वेद प्रकाश भारत के मामले में पैसे की डिमांड कर रहा था। वह जमाबंदी भारत पर लोन चढ़ाने के लिए शिकायतकर्ता से 4000 रुपए मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने इस मामले में जींद एसीबी की टीम को शिकायत की और बताया कि वह पैसे देना नहीं चाहता लेकिन क्लर्क वेद प्रकाश उसे तंग कर रहा है और बिना पैसे लिए काम करने को तैयार नहीं है। इस शिकायत पर एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता को 4000 रुपए दिए और जब शिकायतकर्ता ने क्लर्क को 4000 रुपए दिए तो एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 
एसीबी ने क्लर्क वेद प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्लर्क ने यह पैसे अपने लिए लिए थे या इस मामले में किसी और कर्मचारी या अधिकारी की भी कोई भूमिका है।

No comments:

Post a Comment