पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का दर्ज किया मामला
Haryana Bulletin News : कुंजपुरा स्कूल का कर्मचारी बता कर दो लोगों द्वारा बैंक से जाली कागजातों के आधार पर दस लाख का लोन लेने पर शहर थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दीवानखाना मार्केट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मैनेजर मीनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव मूंड जिला करनाल निवासी कुलबीर व गांव स्नेहवाल लुधियाना पंजाब निवासी सोनू शर्मा ने 16 जनवरी 2023 व 12 जनवरी 2023 को खुद को सैनिक स्कूल कुंजपुरा के कर्मचारी बता कर दस-दस लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया हुआ। जिसके पश्चात बैंक के ऑडिट के दौरान उत्तरवादी कुलबीर व सोनू शर्मा द्वारा बैंक से लोन लेने के समय बैंक में उन द्वारा सैनिक स्कूल के कर्मचारी होने बारे पेश किए गए दस्तावेज जाली पाए गए। बैंक के द्वारा कुलबीर व सोनू शर्मा द्वारा बैंक लोन में जाली कागजात पाए जाने के उपरांत दोनों द्वारा बैंक में अपने द्वारा लोन की ली गई राशि के दस-दस लाख रुपये भर दिए गए। जांच के दौरान भी सैनिक स्कुल कुंजपुरा से कुलबीर व सोनू शर्मा के स्कूल के कर्मचारी न होने बारे रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसके अनुसार कुलबीर व सोनू शर्मा द्वारा बैंक से लोन लेते समय जाली कागजात प्रस्तुत किए गए। कुलबीर व सोनू शर्मा के द्वारा बैंक से लोन लेने के समय अपना गलत पता दर्शा कर अपने आपको सैनिक स्कूल कुंजपुरा में कर्मचारी बता कर सैनिक स्कूल कुंजपुरा के कर्मचारी होने बारे जाली आईडी कार्ड, पे स्लीप ईत्यादि कागजात तैयार करके प्रयोग किए गए हैं। जिस पर पुलिस ने सोनू शर्मा व कुलबीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, जाली कागजात तैयार करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment