Breaking

Saturday, April 12, 2025

राजकीय उच्च विद्यालय पांडु पिंडारा में बॉक्सिंग नर्सरी के लिए खिलाडिय़ों की ट्रायल

राजकीय उच्च विद्यालय पांडु पिंडारा में बॉक्सिंग नर्सरी के लिए खिलाडिय़ों की ट्रायल
जींद: हरियाणा खेल विभाग द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय, पांडु पिंडारा को बॉक्सिंग खेल नर्सरी के रूप में अलॉट किया गया है। इसके तहत खिलाडियों का चयन 12 अप्रैल को किया जाएगा। अध्यापक रामेहर पुनिया ने बताया कि चयन के लिए ट्रायल का आयोजन शाम: 4:00 बजे विद्यालय के खेल परिसर में होगा। ट्रायल में 8 वर्ष से 19 वर्ष तक की आयु के बालक एवं बालिकाएं भाग ले सकते हैं। खिलाडियों को अपने आयु संबंधी प्रमाण पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर पहुंचने की अपील की गई है। चयन पूरी तरह खेल प्रतिभा के आधार पर किया जाएगा । हैड मैडम वन्दना देवी ने बताया कि खेल नर्सरी सरकार की एक युगांतकारी योजना है, जो विद्यार्थियों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के साथ-साथ उन्हें खेल भावना से जोड़ती है ताकि विद्यार्थी खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त कर राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।
 चेयरमैन मनीषा रंधावा ने बताया की खेल नर्सरी देश हित के लिए अच्छी पहल है। और ग्राम पंचायत पांडु पिंडारा सरपंच कुलदीप मलिक ने बॉक्सिंग क्लब को बेहतर बनाने में पंचायत ओर कुलदीप रंधावा की अहम भूमिका रही हैं।।
कोच दीपक यादव NIS की देख रेख में चलाई जाएंगी।।

No comments:

Post a Comment