रिश्ते हुए शर्मसारः पोते संग दादी फरार, मंदिर में की शादी, पहला पति बोला- हम लोगों को मारना चाहती थी
नेशनल डेस्क : कहा जाता है कि प्यार कभी भी, कहीं भी और किसी से भी हो सकता है। इसमें उम्र, रिश्ता या समाज की बंदिशें कोई मायने नहीं रखतीं। वहीं, एक एेसा मामला उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला आया है, जहां एक 52 साल की महिला को अपने से काफी छोटे, 25 साल के लड़के से प्यार हो गया।
इस महिला का नाम इंद्रावती है, जो बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया गांव की रहने वाली है। इंद्रावती की ये तीसरी शादी है। पहले पति से एक बेटी थी, और दूसरी शादी चंद्रशेखर आज़ाद नाम के व्यक्ति से हुई थी, जिससे दो बेटे और एक बेटी हैं।
गांव के ही रहने वाले 25 साल के युवक आज़ाद से इंद्रावती को प्यार हो गया। खास बात यह है कि आज़ाद रिश्ते में इंद्रावती का पोता लगता है, क्योंकि दोनों एक ही जाति और गांव के हैं। इस वजह से लोग इन्हें दादी और पोते की तरह मानते थे।
करीब दस दिन पहले इंद्रावती अपने पति और बच्चों को छोड़कर आज़ाद के साथ भाग गई। दोनों ने गोविंद साहब मंदिर में जाकर शादी कर ली। ये शादी समाज और परिवार की मर्जी के बिना की गई।
जब लोगों को दोनों के रिश्ते और शादी की खबर लगी, तो मामला पुलिस चौकी लहटोरवा तक पहुंचा। हालांकि पुलिस कुछ नहीं कर पाई। बाद में गांव के लोगों और दलित बस्ती के निवासियों ने दोनों का सामाजिक बहिष्कार (बायकॉट) करने का फैसला किया।
इंद्रावती के पति चंद्रशेखर आज़ाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वह काम के सिलसिले में दूसरे शहर में रहता था। इसी दौरान उसकी पत्नी का प्रेमी से संबंध बन गया। जब वह घर लौटा, तो उसे सब कुछ पता चला। चंद्रशेखर का दावा है कि उसकी पत्नी और उसका प्रेमी मिलकर उसे और उसके तीनों बच्चों को जहर देकर मारने की योजना बना रहे थे, लेकिन समय रहते उसे पता चल गया और उसने सबको बचा लिया।
*घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैली*
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोग इसे “सच्चा प्यार” कह रहे हैं, तो कुछ इसे समाज की मर्यादाओं का उल्लंघन मान रहे हैं।
No comments:
Post a Comment