फरीदाबाद : 29 अप्रैल 2025 को किया गया। इस अवसर पर श्री विवेक खरे (एडवाइजर, TRAI), निशा पाण्डेय (साइबर एक्सपर्ट, I4C), श्री राजेश त्रिपाठी (ज्वाइंट एडवाइजर,TRAI), श्री सुशील कुमार बंसल (सीनियर रिसर्च ऑफिसर, TRAI), श्री हिमांशु गुप्ता, श्री हितेश ढांडा सहित विभिन्न टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने टैरिफ, डीटीएच, मोबाइल नंबर की पोर्टेबिलिटी, डू नॉट डिस्टर्ब एप, डिजिटल कवच, साइबर धोखाधड़ी, साइबर सुरक्षा उपाय, सामान्य जागरूकता जैसे विषयों पर गहन चर्चा की तथा साइबर सुरक्षा के लिए विभिन्न शासकीय मोबाइल ऐप के इस्तेमाल करने तथा किसी भी साइबर अपराध या धोखाधड़ी होने पर किस तरह इन ऐप पर शिकायत की जा सकती है इसके बारे विस्तृत प्रायोगिक जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ छात्र-छात्राओं के साथ समस्त अध्यापकगण भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. पिचेश्वर गड्ढे, डायरेक्टर श्री भाविक कुचीपुड़ी एवं वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) पी. के. गुप्ता की प्रेरणा से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर की सफलता पर प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) चिन्नयन रामासुब्रमण्यम, रजिस्ट्रार डॉ. आराधना चोपड़ा, अकादमिक डीन प्रोफेसर (डॉ.) सीमा बुशरा एवं प्रोफेसर (डॉ.) विदुषी भारद्वाज शर्मा ने विधि विभाग के सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रेरित किया। हेड ऑफ द स्कूल प्रोफेसर (डॉ.) मोनिका रस्तोगी के दिशा-निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके संयोजक राजीव कुमार झा एवं दुर्गेन्द्र सिंह राजपूत थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वेच्छा भदौरिया, रुचि कौशिक, मोहिनी तनेजा, सुमेर मालिक एवं शिल्पा शर्मा का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment