Breaking

Tuesday, April 29, 2025

'समय, जगह और टारगेट सेना तय करें, खुली छूट है', हाई लेवल मीटिंग के बाद बोले पीएम मोदी

'समय, जगह और टारगेट सेना तय करें, खुली छूट है', हाई लेवल मीटिंग के बाद बोले पीएम मोदी
#PMModi #NarendraModi #PahalgamTerroristAttak #PahalgamTerrorAttack 

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा बैठक हुई, जिसमें सेना के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि यह सीमा-पार आतंकवाद के खिलाफ देश की सबसे बड़ी कार्रवाई में टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही पाकिस्तान आधारित आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई होगी. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सेना, नौसेना तथा वायु सेना के प्रमुख भी मौजूद हैं. घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने इस बैठक को "तात्कालिकता और प्रकृति में असाधारण" बताया. यह बैठक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले के कुछ ही दिनों बाद हो रही है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. उनमें अधिकांश पर्यटक थे. PM मोदी ने सेना को खुली छूट दी है.

No comments:

Post a Comment