Breaking

Friday, May 2, 2025

रोइंग नैशनल चैंपियनशिप में हरियाणा बना ओवरऑल चैंपियन

रोइंग नैशनल चैंपियनशिप में हरियाणा बना ओवरऑल चैंपियन 
जींद: 26 से 29 अप्रैल को केरल के अल्पुजा शहर में  हुई रोइंग इंडोर नैशनल चैंपियनशिप में हरियाणा टीम ओवर ऑल की चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। अभी हुए रोइंग नैशनल में कुल 20 इवेंट हुए हैं और हरियाणा टीम ने 9 इवेंट में गोल्ड मैडल व एक इवेंट ब्रॉन्ज मैडल जीते हैं। सबजूनियर वर्ग में पलक चहल , शशि गोस्वामी,रिया , यश यादव , दीपेश यादव, ने गोल्ड मैडल व मन्नत और कुशल की जोड़ी ने ब्रोंज मैडल जीता। जूनियर केटेगिरी में कुमकुम व नैना की जोड़ी ने गोल्ड मैडल जीता व सक्षम ने जूनियर सिंगल में रिकॉर्ड टाइम के साथ गोल्ड मैडल जीता है। सीनियर केटेगिरी में सचिन व जेम्स चहल ने गोल्ड मैडल जीता व लड़कियों में पवित्र  और दीक्षा की जोड़ी ने गोल्ड मैडल जीता । हरियाणा टीम की इस बड़ी उपलब्धि में कई सालों के अथक प्रयास से ये मुकाम हासिल कर पाए । हरियाणा में रोइंग खेल की एकेडमी 8 साल पहले शुरू हुई थी तभी से  सपने को साकार करने के लिए खिलाड़ियों ओर कोचों ने कड़ी मेहनत करके ये मुकाम हासिल किया है। छोटू राम स्पोर्ट्स क्लब विद्या भारती स्कूल हैबतपुर में इन खिलाड़ियों को हर सुविधा हासिल है जहां पर उनकी पढ़ाई , खाना  व रहने का एक ही जगह प्रबंध है जिससे खिलाड़ियों को अपनी तैयारी करने का लाभ मिल सके। कल पूरी टीम शाम को वापस लौटेगी तो पूरी टीम का भव्य स्वागत किया जाएगा।पूरा स्कूल प्रशासन जसबीर सिहाग व एकेडमी संचालक चांद चहल विजेता टीम व , कोच बिजेंद्र व दीपक का स्वागत करेंगे। हरियाणा रोइंग सेक्रेट्री श्रीमती कमला जी खिलाड़ियों की इस बड़ी उपलब्धि पर सरकार से मिलकर हर सुविधा उपलब्ध करने की बात खेल मंत्री जी से करेंगी ताकि आने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोइंग खेल अपनी चमक बिखेर सके।

No comments:

Post a Comment