मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह कल
CBSE परीक्षा में 100% परिणाम, कई विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए
जींद : मोतीलाल नेहरू पब्लिक विद्यालय, जींद में कल एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यालय के उन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संदीप दहिया, प्राचार्य रविंद्र कुमार, प्रशासक वी पी शर्मा तथा हेड कोऑर्डिनेटर श्सुरेंद्र कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे
विद्यालय प्राचार्य रविंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय का परिणाम इस वर्ष भी 100% रहा, जोकि शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों के समर्पण को दर्शाता है। कक्षा 10वीं में केतन पुत्र ओम सिंह ने 98.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भास्कर (96%) व चाहत (95%) ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। दसवीं कक्षा में: 16 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 29 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक, 43 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा 12वीं में: पायल ने 94.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। केशव व ऋषिका ने 93.4% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, प्रयास ने 92.8% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बारहवीं कक्षा में: 8 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 36 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक, 35 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान पाया।
No comments:
Post a Comment