Breaking

Wednesday, May 7, 2025

ऑपरेशन सिंदूर पर सामने आई राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया, किसान नेता ने लिया ये बड़ा फैसला

ऑपरेशन सिंदूर पर सामने आई राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया, किसान नेता ने लिया ये बड़ा फैसला
बीकेयू नेता राकेश टिकैत

UP News: ऑपरेशन सिन्दूर के बाद देश में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं. इसी कड़ी में किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भारतीय सेना के पराक्रम और ऑपरेशन सिन्दूर पर बधाई दी है. उन्होंने कहा वे भारतीय सेना और भारत सरकार के हर फैसले के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
इसके साथ ही उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए राकेश टिकैत ने सभी धरना-प्रदर्शन और आंदोलन तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की घोषणा की है.
 उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक और एक्स पर साझा की.
*इसलिए किए स्थगित*

राकेश टिकैत ने अपने बयान में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसानों के हित में सभी प्रदर्शन स्थगित किए जा रहे हैं. हम शांति और सहयोग के पक्षधर हैं.
*प्रशासन को सहयोग की अपील*

इसी तरह, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी आंदोलन से संबंधित सभी आगामी कार्यक्रम, धरने और प्रदर्शन स्थगित करने की घोषणा की. उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपील करते हुए कहा, हम प्रशासन के साथ मिलकर स्थिति को सामान्य बनाने में सहयोग करेंगे सभी किसान भाइयों से शांति बनाए रखने की अपील है.
*अभी स्थिति तनावपूर्ण*

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब ऑपरेशन सिन्दूर के बाद देश के कई हिस्सों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. किसान नेताओं का यह कदम माहौल को शांत करने और किसी भी तरह की अस्थिरता को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बीकेयू के दोनों नेताओं ने किसानों और समर्थकों से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया है. सोशल मीडिया पर भी उनके इस फैसले को लेकर व्यापक चर्चा हो रही है.

No comments:

Post a Comment