Breaking

Monday, June 30, 2025

June 30, 2025

*हमने कभी नहीं कहा कि हम बिजली मुफ़्त में देंगें, विपक्ष इस मुददे पर झूठ बोल रहा है- ऊर्जा मंत्री अनिल विज*

*हमने कभी नहीं कहा कि हम बिजली मुफ़्त में देंगें, विपक्ष इस मुददे पर झूठ बोल रहा है- ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज*
चण्डीगढ- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज बिजली के मुददे पर कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि हम बिजली मुफत में देंगें जबकि विपक्ष इस मुददे पर झूठ बोल रहा है। उन्होंने कहा कि दस साल के बाद बिजली की दरों में मामूली बढौतरी की गई है जबकि इन दस सालों में महंगाई भी बढी है और बिजली बनाने के लिए हर चीज के दामों में बढौतरी हुई। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कहा है वह करके दिखाया है अर्थात मोदी है तो मुमकिन है। ऐसे ही, श्री विज ने बंगाल में हिन्दूत्व खतरे में है, के संबंध में कहा कि ‘‘कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी। सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-ज़माँ हमारा’’।।

श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के द्वारा विपक्ष के बिजली की दरों में की गई बढौतरी के बारे में प्रदर्शन करने के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। 

*2 किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के मासिक बिल में साल 2014- 2015 की तुलना में 49 से 75 प्रतिशत तक की कमी आई- विज* 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 2 किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के मासिक बिल में साल 2014- 2015 की तुलना में 49 से 75 प्रतिशत तक की कमी आई है जबकि श्रेणी- 2 के अधिकांश उपभोक्ताओं के बिलों में कमी दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि श्रेणी - 1 और श्रेणी - 2 में लगभग 94 प्रतिशत बिजली के उपभोक्ता आते है, जिनके अधिकांश मासिक बिलों में कमी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में घरेलू श्रेणी के लिए निश्चित शुल्क (फिक्स्ड चार्जेस) 0 रुपये से 75 रुपये/किलोवाट तक और उच्चतम ऊर्जा स्लैब 7.50 रुपये/यूनिट पर बनाए रखा गया है। जबकि, इसके विपरीत, पड़ोसी राज्यों में निश्चित शुल्क 110 रुपये/किलोवाट तक और ऊर्जा शुल्क 8 रुपये/यूनिट तक है।  

*सभी श्रेणियों के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए न्यूनतम मासिक शुल्क (एमएमसी) समाप्त कर दिया- विज*

श्री विज ने बताया कि संशोधित बिजली टैरिफ संरचना के अनुसार, हमने सभी श्रेणियों के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए न्यूनतम मासिक शुल्क (एमएमसी) समाप्त कर दिया है क्योंकि हरियाणा की डिस्कॉम्स (बिजली कंपनियां) प्रदेशवासियों को निरंतर, निर्बाध, सस्ती और उपभोक्ता-केंद्रित बिजली सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  उन्होंने बताया कि हरियाणा में अपने पड़ोसियों राज्यों की तुलना में एलटी और एचटी दोनों उपभोक्ताओं की श्रेणियों में काफी कम बिजली टैरिफ चार्ज करता है। इसके अलावा, पिछले एक दशक में, वित्तीय वर्ष 2014-15 से वित्तीय वर्ष 2024-25 तक, एटी एंड सी (समग्र तकनीकी और वाणिज्यिक) लॉसेस 29 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत के स्तर पर लाया गया है।

*कृषि उपभोक्ताओं को पहले की तरह पुरानी दरों पर ही बिजली मुहैया करवाई जा रही है- विज* 

उन्होंने कहा कि हरियाणा में कृषि उपभोक्ताओं को पहले की तरह केवल 10 पैसे/यूनिट (मीटर्ड) और 15 रुपये/बीएचपी/माह (फ्लैट रेट) का भुगतान करने के तहत बिजली मुहैया करवाई जा रही है। इसी प्रकार, मीटर वाले कनेक्शन के लिए एमएमसी को घटाकर 180 रुपये (15 बीएचपी तक) और 144 रुपये (15 बीएचपी से ऊपर) कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, श्रेणी-2 के उपभोक्ताओं (5 किलोवाट तक के कनेक्टेड लोड वाले) के लिए, वित्तीय वर्ष 2024-25 की तुलना में बिलों में 3 प्रतिशत से 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि, वित्तीय वर्ष 2014-15 की तुलना में, इस श्रेणी के अधिकांश उपभोक्ताओं के बिलों में कमी दर्ज की गयी है, जिसमें केवल कुछ स्लैब में 1 प्रतिशत से कम की वृद्धि देखी गई है। 

*विपक्ष बिजली के मुददे पर भाडे लोगों को लाकर प्रदर्शन करें, हमें कोई ऐतराज नहीं - विज*  

उन्होंने बताया कि कुल घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 94 प्रतिशत श्रेणी-1 और श्रेणी-2 में आते हैं। उन्होंने बताया कि श्रेणी-3 के उपभोक्ताओं के लिए, वित्तीय वर्ष 2024-25 की तुलना में वृद्धि 5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक है। इस श्रेणी में कम खपत स्तरों के लिए, प्रतिशत वृद्धि अधिक लग सकती है। हालांकि, इस श्रेणी में केवल 6 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ता ही आते है। श्री विज ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का काम बोलना है, और वे बोले, उनका स्वागत है। प्रदर्शन करना विपक्ष का काम है, जबकि हमने विधानसभा में देखा है कि विपक्ष आपस में इकटठे होकर बात नहीं करता हैं और भाडे लोगों को लाकर प्रदर्शन करें, हमें कोई ऐतराज नहीं है। 

*मोदी जी के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की धज्जियां उडा दी- विज*

आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के वायदे झूठे हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कहा है वह करके दिखाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाई, तीन तलाक खत्म किए, राम मंदिर का रास्ता प्रशस्त किया, गरीबों को घर देने का वायदा निभाया, 80 करोड लोगों को मुफत अनाज देने का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो कहा है वह करके दिखाया है। हाल ही में मोदी जी ने जो जलवा दिखाया है वह सारे संसार ने देखा है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हए कहा कि विपक्ष की आंखों पर पटटी बंधी हुई है जो इतने कम समय में मोदी जी के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की धज्जियां उडा दी है। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। 

*बंगाल में जातिवादी, धर्मवादी राजनीति की जा रही हैं, उसके लिए हमारा संविधान इजाजत नहीं देता- विज*

बंगाल में हिन्दूत्व खतरे में हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि संविधान में शपथ लेकर सरकार बनाने वाले लोग आम लोगों के साथ एक जैसा व्यवहार नहीं करते है, जिस प्रकार से बंगाल में जातिवादी, धर्मवादी राजनीति की जा रही हैं, उसके लिए हमारा संविधान इजाजत नहीं देता है। 

*‘‘कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी। सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-ज़माँ हमारा’’- विज*

उन्होंने कहा कि जहां तक हिन्दूओं को खत्म करने की बात है तो बहुत आए हिन्दूओं को खत्म करने के लिए। लेकिन ‘‘कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी। सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-ज़माँ हमारा’’।।
----------
June 30, 2025

30 जून को सोशल मीडिया दिवस क्यों मनाया जाता है? जानिए इसके फायदे, नुकसान और रोचक फैक्ट्स - SOCIAL MEDIA DAY 2025

30 जून को सोशल मीडिया दिवस क्यों मनाया जाता है? जानिए इसके फायदे, नुकसान और रोचक फैक्ट्स - SOCIAL MEDIA DAY 2025
आजकल इंटरनेट लोगों की जरूरत बन चुकी है. इंटरनेट के बिना ज्यादातर लोगों का एक भी काम नहीं हो पाता है. आजकल के डिजिटल युग में सब कुछ आसानी से और ऑनलाइन उपलब्ध हो जाता है. इंटरनेट के इस जमाने में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका है. सोशल मीडिया के जरिए बातचीत करने, जानकारियों को शेयर करने, अपने डेली एक्टिविटीज़ के बारे में शेयर करने का तौर-तरीका काफी बदल गया है.
आजकल ऑनलाइन और वास्तविक दुनिया एक-दूसरे से काफी जुड़ गई है. इसके जरिए हमलोग दुनिया के किसी भी कोने से कुछ ही सेकंड में जुड़ सकते हैं. इस कारण हर साल 30 जून को सोशल मीडिया दिवस के रूप में मनाजा जाता है. इस दिन का उद्देश्य सोशल मीडिया के पॉजिटिव इफेक्ट्स और उसके द्वारा समाज में लाए गए बदलावों की सराहना करता है. यह एक ग्लोबल सेलिब्रेशन है, जो समुदायों और व्यवसायों और व्यक्तियों को एक साल लेकर आता है.
सोशल मीडिया दिवस की शुरुआत कैसे हुई?

सोशल मीडया दिवस को पहली बार 2010 में मैशेबल ने आयोजित किया था. आपको बता दें कि दुनिया का पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम SixDegree है, जिसे 1997 में लॉन्च किया गया था. इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को Andrew Weinreich ने बनाया था. उसके बाद फेसबुक (Facebook), Myspace (माइस्पेस), Friendster (फ्रेंड्स्टर), ट्विटर (Twitter), इंस्टाग्राम (Instagram), Linkedln (लिंक्डन) और Snapchat (स्नैपचैट) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया गया और ये दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स बन गए. हर साल इस दिन के जरिए लोगों को सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान दोनों समझाएं जाते हैं.
सोशल मीडिया क्या है और क्यों जरूरी है?

सोशल मीडिया इंटरनेट पर उपलब्ध ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जहां लोग आपस में बातचीत करते हैं, इंफोर्मेशन्स शेयर करते हैं और आपसी ग्रुप बनाते हैं. यह दुनियाभर के रिलेशन को बनाए रखने और सभी प्रकार बिजनेस को बढ़ाने में मदद करता है. अब स्कूल और यूनिवर्सिटी भी इससे पढ़ाई और इवेंट को प्रमोट करते हैं और यहां तक की स्कूली बच्चों को भी सोशल मीडिया के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है.
सोशल मीडिया के फायदे

सोशल मीडिया के जरिए लोग दुनिया के किसी भी कोनों पर मौजूद किसी भी दोस्त या परिवार के सदस्य के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं.
सोशल मीडिया के जरिए समाजिक मुद्दों पर तेजी से जानकारी फैलाना, कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में जानकारी फैलाना भी आसान हो गया.
सोशल मीडिया का बिजनेस और बिजनेसमैन को भी काफी फायदा होता है. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनियां सीधे ग्राहकों से जुड़ती है और उनका विश्वास जीतने की कोशिश करती है.
आजकल सोशल मीडिया के जरिए बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में काफी सुविधा होती है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए ऑनलाइन लर्निंग और पढ़ने-लिखने की संसाधन और सुविधाएं काफी बढ़ गई है.
सोशल मीडिया के नुकसान

सोशल मीडिया के जरिए कई लोग अपनी असली पहचान छुपाकर बदसलूकी करते हैं, लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं, जिसे साइबर बुलींग और उत्पीड़न कहा जाता है.
सोशल मीडिया के जरिए लोग जानबूझकर गलत सूचना फैलाते हैं और झूठी जानकारी फैलाने से समाज में भ्रम फैलता है.
सोशल मीडिया के जरिए लोगों की प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी पर काफी गलत असर पड़ता है. इससे व्यक्तिगत डेटा की चोरी और दुरुपयोग की घटनाएं बढ़ी हैं.
सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल करने से लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी काफी असर पड़ता है. सोशल मीडिया की लत से लोगों में चिंता, तनाव और डिप्रेशन बढ़ा सकती है.
सोशल मीडिया का एक नुकसान और भी है कि लोगों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सिर्फ अपने विचार की तरह पोस्ट देखने को मिलते हैं, जिससे खुली बहस की संभावना कम होती है और समार में ध्रुवीकरण की समस्या फैलती है.
June 30, 2025

रील के चक्कर में दीदी का हो गया बड़ा नुकसान, साल भर सताएगा ये दुख; देखें वीडियो

रील के चक्कर में दीदी का हो गया बड़ा नुकसान, साल भर सताएगा ये दुख; देखें वीडियो
रील के चक्कर में दीदी का हो गया बड़ा नुकसान, साल भर सताएगा ये दुख; देखें वीडियो

*रील बनाने के चक्कर में बह गया एक लाख का फोन*
https://youtube.com/shorts/1cu1WiAII4Q?si=h5q4SH62BYSk1Epr

अगले ही सेकंड उनका 1 लाख का आईफोन रील बनाते-बनाते खुद ही रील बनकर पानी में बह निकलता है. जैसे ही फोन गिरता है, वीडियो वहीं कट जाता है बिल्कुल उस रिश्ते की तरह, जो धोखा देकर खत्म हो जाए.

*वायरल वीडियो नदी में बहता फोन*
रील के चक्कर में दीदी का हो गया बड़ा नुकसान, साल भर सताएगा ये दुख; देखें वीडियो

रील के चक्कर में दीदी का हो गया बड़ा नुकसान, साल भर सताएगा ये दुख; देखें वीडियो
*रील बनाने के चक्कर में बह गया एक लाख का फोन*
https://youtube.com/shorts/1cu1WiAII4Q?si=h5q4SH62BYSk1Epr

अगले ही सेकंड उनका 1 लाख का आईफोन रील बनाते-बनाते खुद ही रील बनकर पानी में बह निकलता है. जैसे ही फोन गिरता है, वीडियो वहीं कट जाता है बिल्कुल उस रिश्ते की तरह, जो धोखा देकर खत्म हो जाए.

रील के चक्कर में दीदी का हो गया बड़ा नुकसान, साल भर सताएगा ये दुख; देखें वीडियो
वायरल वीडियो नदी में बहता फोन
कभी-कभी सोशल मीडिया की दुनिया में लाइक्स और रील्स की होड़ में लोग ऐसा कुछ कर बैठते हैं, जो न सिर्फ महंगा पड़ता है, बल्कि देखने वालों को हंसी से लोटपोट भी कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें एक दीदी नदी किनारे मस्ती में झूमती हैं, लेकिन अगले ही सेकंड उनका 1 लाख का आईफोन रील बनाते-बनाते खुद ही रील बनकर पानी में बह निकलता है. और जैसे ही फोन गिरता है, वीडियो वहीं कट जाता है बिल्कुल उस रिश्ते की तरह, जो धोखा देकर खत्म हो जाए.

रील बनाने के चक्कर में बह गया एक लाख का फोन
वीडियो में दिखता है कि एक लड़की किसी हिल स्टेशन जैसी जगह पर, एक तेज बहाव वाली नदी के ऊपर बने लकड़ी के पुल पर आराम से लेटी है. कैमरा ऑन है, स्टाइल ऑन है और दीदी लहरों से हाथ मिलाकर कुदरत से अपना इंस्टा रील कनेक्शन मजबूत कर रही हैं. लेकिन इस सीन में एक गड़बड़ है, दीदी का एक लाख रुपये वाला आईफोन उनकी जेब से हल्के-हल्के झांक रहा है, मानो खुद ही कह रहा हो, "अब और नहीं... मैं चल रहा हूं." कुछ सेकंड में वही होता है, जिसका डर था.

जैसे ही दीदी थोड़ा इधर-उधर हिलती हैं, उनका कीमती फोन निकलता है, डगमगाता है और फिर छलांग लगाकर सीधे नदी की गोद में समा जाता है. कैमरे में एक झलक मिलती है बहते हुए फोन की और फिर बस सन्नाटा! वीडियो वहीं बंद हो जाता है, लेकिन दर्शकों के लिए ये क्लिप सोने पर सुहागा हो जाती है.

यूजर्स ले रहे दीदी के मजे
वीडियो को @Rupali_Gautam19 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...रील बनाने के चक्कर में एक लाख की लग गई लंका. एक और यूजर ने लिखा...ये कैसा शौक है भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बस इतना अमीर होना है.
कभी-कभी सोशल मीडिया की दुनिया में लाइक्स और रील्स की होड़ में लोग ऐसा कुछ कर बैठते हैं, जो न सिर्फ महंगा पड़ता है, बल्कि देखने वालों को हंसी से लोटपोट भी कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें एक दीदी नदी किनारे मस्ती में झूमती हैं, लेकिन अगले ही सेकंड उनका 1 लाख का आईफोन रील बनाते-बनाते खुद ही रील बनकर पानी में बह निकलता है. और जैसे ही फोन गिरता है, वीडियो वहीं कट जाता है बिल्कुल उस रिश्ते की तरह, जो धोखा देकर खत्म हो जाए.

रील बनाने के चक्कर में बह गया एक लाख का फोन
वीडियो में दिखता है कि एक लड़की किसी हिल स्टेशन जैसी जगह पर, एक तेज बहाव वाली नदी के ऊपर बने लकड़ी के पुल पर आराम से लेटी है. कैमरा ऑन है, स्टाइल ऑन है और दीदी लहरों से हाथ मिलाकर कुदरत से अपना इंस्टा रील कनेक्शन मजबूत कर रही हैं. लेकिन इस सीन में एक गड़बड़ है, दीदी का एक लाख रुपये वाला आईफोन उनकी जेब से हल्के-हल्के झांक रहा है, मानो खुद ही कह रहा हो, "अब और नहीं... मैं चल रहा हूं." कुछ सेकंड में वही होता है, जिसका डर था.

जैसे ही दीदी थोड़ा इधर-उधर हिलती हैं, उनका कीमती फोन निकलता है, डगमगाता है और फिर छलांग लगाकर सीधे नदी की गोद में समा जाता है. कैमरे में एक झलक मिलती है बहते हुए फोन की और फिर बस सन्नाटा! वीडियो वहीं बंद हो जाता है, लेकिन दर्शकों के लिए ये क्लिप सोने पर सुहागा हो जाती है.

यूजर्स ले रहे दीदी के मजे
वीडियो को @Rupali_Gautam19 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...रील बनाने के चक्कर में एक लाख की लग गई लंका. एक और यूजर ने लिखा...ये कैसा शौक है भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बस इतना अमीर होना है.
June 30, 2025

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का नया हॉट वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का नया हॉट वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा तहलका
नई दिल्ली : भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का नया हॉट वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा तहलका
मुंबई: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और सोशल मीडिया सनसनी नम्रता मल्ला एक बार फिर अपने नए हॉट और सेक्सी वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं. उनके लेटेस्ट डांस वीडियो ने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तहलका मचा दिया है. नम्रता, जो अपनी बोल्ड अदाओं और शानदार डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं, ने इस बार भी अपने फैंस को दीवाना बना दिया है. उनके इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, और फैंस कमेंट्स और लाइक्स की बौछार कर रहे हैं.
नम्रता मल्ला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक काले रंग की स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनकी कातिलाना अदाएं और शानदार डांस मूव्स ने फैंस का दिल जीत लिया है. वह भोजपुरी गाने "करिया ब्लाउज" पर डांस करती दिख रही हैं, जिसमें उनकी ग्रेस और बोल्डनेस का अनोखा मिश्रण देखने को मिल रहा है. वीडियो में नम्रता ने मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ अपने लुक को और आकर्षक बनाया है. उनके इस वीडियो को देखकर फैंस ने उनकी तारीफ में कमेंट्स किए हैं, जैसे "किलर मूव्स" और "हॉट एंड स्टनिंग". कुछ फैंस ने तो यह भी लिखा कि नम्रता की हॉटनेस के आगे बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां भी फीकी पड़ जाती हैं.
नम्रता मल्ला भोजपुरी सिनेमा की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर न केवल क्षेत्रीय सिनेमा में, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपनी मजबूत पहचान बनाई है. उनके इंस्टाग्राम पर करीब 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उनके हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. नम्रता न केवल एक अभिनेत्री हैं, बल्कि एक शानदार डांसर, मॉडल और कोरियोग्राफर भी हैं. उनकी यह खासियत उनके वीडियोज में साफ झलकती है, जो पारंपरिक भोजपुरी स्टाइल को आधुनिक ग्लैमर के साथ जोड़ते हैं.
इस वीडियो की खास बात यह है कि नम्रता ने इसमें अपनी डांसिंग स्किल्स के साथ-साथ अपनी कॉन्फिडेंस और स्टाइल को भी बखूबी पेश किया है. उनके फैंस का कहना है कि नम्रता का हर वीडियो नया और रोमांचक होता है, जो उनकी क्रिएटिविटी को दर्शाता है. इस वीडियो को शेयर करने के कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स मिले, जो उनकी लोकप्रियता का सबूत है.
नम्रता पहले भी अपने बोल्ड फोटोशूट्स और डांस वीडियोज के लिए चर्चा में रह चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ गाने ‘लाल घाघरा’ और खेसारी लाल यादव के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था, जो यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोर चुके हैं. इसके अलावा, वह तेलुगु सिनेमा में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं.
सोशल मीडिया पर नम्रता की सक्रियता और उनके फैंस के साथ जुड़ाव ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा की सबसे पसंदीदा हस्तियों में से एक बना दिया है. उनके फैंस उनकी हर पोस्ट पर प्यार और तारीफों की बौछार करते हैं. यह वीडियो भी इस बात का सबूत है कि नम्रता मल्ला अपनी हॉटनेस और टैलेंट के दम पर न केवल भोजपुरी सिनेमा, बल्कि सोशल मीडिया की दुनिया में भी राज कर रही हैं.
हालांकि, नम्रता के कुछ वीडियोज को लेकर ट्रोलिंग भी हुई है, लेकिन उनकी लोकप्रियता पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. वह अपनी स्टाइल और आत्मविश्वास के साथ हर बार अपने आलोचकों को जवाब देती हैं. यह नया वीडियो भी उनकी इसी बेबाकी और ग्लैमर का नमूना है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.

Saturday, June 28, 2025

June 28, 2025

दयानंद मित्तल बने अग्रवाल समाज उचाना के अध्यक्ष

दयानंद मित्तल बने अग्रवाल समाज उचाना के अध्यक्ष। महेन्द्र लोधर बने महासचिव और रोशन घोघड़िया बने संयोजक। प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने की ये नियुक्तियां। विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जताई खुशी
उचाना : विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े और लंबे समय से समाजसेवा में सक्रिय प्रमुख समाजसेवी दयानंद मित्तल को एक बार फिर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज खंड उचाना का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल के दिशा-निर्देश में जिला खंड प्रभारी सावर गर्ग द्वारा की गई है। प्रदेश संगठन की ओर से दयानंद मित्तल को निर्देश दिए गए हैं कि वे एक सप्ताह के भीतर अपनी कार्यकारिणी का गठन करें और समाज हित में योजनाबद्ध ढंग से कार्य प्रारंभ करें। उनकी नियुक्ति पर अग्रवाल समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
इस अवसर पर दयानंद मित्तल ने कहा कि वे समाज द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, समर्पण और पारदर्शिता के साथ निभाएंगे। उनका उद्देश्य समाज को संगठित करते हुए सेवा, सहयोग और विकास के कार्यों को गति देना रहेगा। इसी क्रम में दो अन्य प्रमुख नियुक्तियां भी की गई है महेंद्र लोधर को अग्रवाल समाज उचाना खंड का महासचिव नियुक्त किया गया है। वे कई वर्षों से समाज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और यह पद उन्हें दोबारा सौंपा गया है। वहीं व्यापार मंडल से जुड़े वरिष्ठ व्यापारी नेता रोशन लाल घोघड़िया को उचाना खंड का संयोजक बनाया गया है। उनका व्यापारिक और सामाजिक अनुभव समाज को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा। इन तीनों नियुक्तियों की पुष्टि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल द्वारा की गई है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि खंड अध्यक्ष अपने संयोजक एवं महासचिव के मार्गदर्शन में आगामी एक सप्ताह के भीतर पूरी कार्यकारिणी का गठन सुनिश्चित करें।

Friday, June 27, 2025

June 27, 2025

हरियाणा की IPS अधिकारी स्मिति चौधरी का निधन

हरियाणा की IPS अधिकारी स्मिति चौधरी का निधन
➤ हरियाणा की IPS अधिकारी स्मिति चौधरी का निधन
➤ बीमारी के चलते इलाज के दौरान अंतिम सांस ली
➤ वर्तमान में ACB में SP के पद पर तैनात थीं

हरियाणा पुलिस सेवा की वरिष्ठ महिला अधिकारी और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में तैनात SP स्मिति चौधरी का शुक्रवार को निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं और लगातार इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली।
स्मिति चौधरी हरियाणा की उन गिनी-चुनी महिला IPS अधिकारियों में शामिल थीं जिन्होंने कड़ी मेहनत और दक्षता से अपनी अलग पहचान बनाई। उनके निधन की खबर से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है। कई वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसे विभाग के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
जानकारी के अनुसार स्मिति चौधरी कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को चिकित्सकों ने उनके निधन की पुष्टि की।

वर्तमान में वह हरियाणा सरकार के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में बतौर एसपी (SP) तैनात थीं। अपने करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए उल्लेखनीय काम किया। उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार रोकने और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कई बड़े अभियान चलाए गए।
स्मिति चौधरी के निधन की खबर सुनकर उनके सहयोगी, विभागीय अधिकारी और जानने वाले लोग गहरे सदमे में हैं। उनके कार्य और सेवाभाव को हमेशा याद किया जाएगा। पुलिस विभाग ने शोक संदेश जारी कर दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को संबल की कामना की है।
June 27, 2025

सीएम की गाडियों में डीजल की जगह भर दिया पानी, जानें कहां का मामला

सीएम की गाडियों में डीजल की जगह भर दिया पानी, जानें कहां का मामला
➤ रतलाम में मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भर दिया गया
➤ एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव में शामिल होने आए थे मुख्यमंत्री मोहन यादव
➤ घटना से अफरातफरी, प्रशासन ने जांच के आदेश दिए, पेट्रोल पंप सील
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक बेहद चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। यहां आज आयोजित ‘एमपी राइज 2025’ कॉन्क्लेव में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले में लगी कुछ गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भर दिया गया। इस घटना से प्रशासनिक अमले में अफरातफरी मच गई और कार्यक्रम की तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं। उधर त्‍वरितद कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप सील कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल आधिकारिक गाड़ियों को रतलाम में विशेष व्यवस्था के तहत ईंधन भरवाया जा रहा था। इसी दौरान कुछ वाहनों में डीजल की जगह पानी भरने की जानकारी सामने आई। जैसे ही काफिला रवाना हुआ, कुछ गाड़ियों ने बीच रास्ते में काम करना बंद कर दिया। सुरक्षा दस्ते के कर्मचारियों ने तुरंत जांच की तो टैंकों में डीजल की बजाय पानी होने का खुलासा हुआ।
अचानक हुए इस घटनाक्रम के कारण काफिले को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा और वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था करनी पड़ी। स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह बड़ी लापरवाही मानी जा रही है, हालांकि sabotage (साज़िश) की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम में पहुंचकर कहा कि ऐसी घटनाएं बेहद गंभीर हैं और इसके जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रतलाम कलेक्टर और एसपी को इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल सभी वाहनों को सर्विस सेंटर भेज दिया गया है और काफिले की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं।
यह घटना ना सिर्फ प्रशासनिक सतर्कता पर सवाल खड़े करती है बल्कि मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है। उच्चस्तरीय जांच के बाद ही साफ होगा कि यह केवल लापरवाही थी या कोई साज़िश।
June 27, 2025

जींद में 2. 31 करोड़ की धोखाधड़ी के दो आरोपी काबू

जींद में 2. 31 करोड़ की धोखाधड़ी के दो आरोपी काबू 

राजस्थान के साइबर ठगों ने शेयर निवेश से डबल मुनाफे के जाल में फसाया
जींद : जींद में साइबर थाना पुलिस ने बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर दो करोड़ 31 लाख रुपए हड़पने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

नरवाना के भगत सिंह चौक निवासी सुरेश ने 15 मई को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बैंक से रिटायर्ड कर्मी है। दस अप्रैल को उसके वॉट्सऐप पर मैसेज आया। इस पर रमेश लिखा हुआ था। उसने अपना दोस्त रमेश 
चौधरी जान कर चैट करनी शुरू कर दी। जिसके बाद उसने शेयर ब्रोकर अनूप मेहरा का नंबर दिया।
अनूप ने बताया कि शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा है। उसने निवेश में हुए फायदे के स्क्रीन शॉट भी भेजे। जिसके बाद उसने एक फाइल भेजी। जिसे उसने डाउनलोड कर लिया। इसके माध्यम से उसने अपनी जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन करवा लिया।

*निवेश के साथ साइट पर दिखता रहा मोटा मुनाफा*

16 अप्रैल से उसने 50 हजार रुपए एनएफटी के जरिए डालने शुरू किए। राशि निवेश का सिलसिला नौ मई जारी रहा। निवेश राशि 50 हजार से चार लाख 70 हजार तक रही। निवेश के साथ उसका अच्छा मुनाफा साइट पर दिखाया जाता रहा।
वह नौ मई तक दो करोड़ 31 लाख रुपए का निवेश कर चुका था। जब उसने राशि निकालने की कोशिश की तो उसे एक लाख 66 हजार 821 रुपए और जमा कराने के लिए कहा। जिस पर उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ।
साइबर थाना पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। पुलिस जांच में राजस्थान के अजमेर जिले के देव डूगरी मैदानगंज निवासी कार्तिक तथा किशनगढ़ निवासी इमामुद्दीन का नाम सामने आया। साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपितों पूछताछ कर रही है।

Tuesday, June 24, 2025

June 24, 2025

जींद शहर में चाकू से गोदकर युवक की ह+त्या

जींद शहर में चाकू से गोदकर युवक की ह+त्या 
जींद : 24 घंटे से भी कम समय में जींद में तीन लोगों की की गई हत्या
जींद। स्थानीय पटियाला चौक स्थित जोगेंद्र नगर में एक व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। 24 घंटे से भी कम समय में जिले में यह है तीसरी हत्या का मामला है। 
आज देर शाम यहां जोगिंदर नगर में अपने मकान के सामने खड़े 24 वर्षीय साहिल नामक युवक की अनिल नामक 50 वर्षीय युवक ने चाकू मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अनिल साहिल को पेट में चाकू मार रहा था जो उसके गुप्तांग पर जा लगा और नस काटने से उसकी मौत हो गई। 
साहिल को तुरंत जींद के नागरिक अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साहिल के परिजनों का कहना है कि उनकी अनिल के साथ कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं थी। 
बताया जाता है कि अनिल हत्या के एक मामले में पैरोल पर आया था जबकि उसका बेटा अभी जेल में बंद है। शराब के नशे में अनिल जब गली से जा रहा था और साहिल खड़ा था तो उसने तुरंत चाकू निकालकर साहिल की तरफ चाकू से वार किया उसका निशान पेट की तरफ था लेकिन अचानक साहिल के हिलने से वह उसके गुप्तांग पर जा लगा और नस काटने से उसकी मौत हो गई। 
थाना शहर जींद पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। साहिल के शव के साथ कॉलोनी से बड़ी संख्या में लोग भी आए हुए थे। साहिल के पिता ने बताया कि साहिल शादीशुदा है। उनकी अनिल के साथ कोई रंजिश नहीं थी लेकिन अनिल ने उसके बेटे की चाकू से हत्या कर दी। पुलिस इस मामले में आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

Saturday, June 21, 2025

June 21, 2025

पशु चिकित्सक डा. बलवंत सिंह ने बचाई कुत्तिया ही नही उसके नवजात 13 बच्चों की जान

पशु चिकित्सक डा. बलवंत सिंह ने बचाई कुत्तिया ही नही उसके नवजात 13 बच्चों की जान
सफल आप्रेशन से कुत्तिया और सभी बच्चे स्वस्थ
जींद : जिला हिसार के गांव पेटवाड़ से जींद पशु पालीक्लिनिक में एक बेसहारा कुत्तिया को लाया गया। कुत्तिया बेहोश थी और उसकी सांसें रूक-रूक कर चल रही थी और पेट बहुत फूला हुआ था। साथ में आए दयावान और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कुत्तिया की तबीयत दो-तीन से ज्यादा खराब है। यह कुत्तिया बच्चे देने वाली है और बच्चे (पिल्ले) बाहर नहीं आ रहे। कुत्तिया ने खाना-पीना छोड़ दिया था और वह बेहोश हो गई। जब प्राथमिक उपचार के बाद भी वह होश में नहीं आई तो उपनिदेशक डा. रविंद्र से मार्ग दर्शन मांगा गया। हिसार रेफर करने पर कुत्तिया की जान जाने के खतरे को देखते हुए उपनिदेशक ने यहीं पर डा. बलवंत सिंह की अध्यक्षता में चिकित्सकों की टीम बना कर हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। जानवर की नाजुक हालत को देखते हुए बेहोशी की हालत में ही ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। कुत्तिया ने 13 जिंदा बच्चों को जन्म दिया। लोकल एनेस्थीसिया होने के कारण के कारण ऑपरेशन पूरा होने तक कुत्तिया भी अच्छे से होश में आ गई। सफल ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

Tuesday, June 17, 2025

June 17, 2025

"क्या अब पोल्ट्री उद्योग को भी हरियाणा से उजाड़ा जाएगा?" हितेश हिन्दुस्तानी

"क्या अब पोल्ट्री उद्योग को भी हरियाणा से उजाड़ा जाएगा?" हितेश हिन्दुस्तानी 

"यह लड़ाई सिर्फ व्यवसाय की नहीं — यह लड़ाई सम्मान, अधिकार और आत्मनिर्भरता की है।" - हितेश हिन्दुस्तानी 

जींद : हरियाणा में पोल्ट्री उद्योग न केवल खाद्य सुरक्षा का एक अहम स्तंभ है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और युवाओं के रोज़गार का एक मजबूत आधार भी बन चुका है। भारत, जो आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अंडा उत्पादक और पाँचवाँ सबसे बड़ा पोल्ट्री मांस उत्पादक देश है, उसमें हरियाणा की भागीदारी को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। खासकर जींद ज़िला — जहाँ कोई विशेष औद्योगिक क्षेत्र नहीं, वहां की युवा शक्ति और किसान वर्ग पोल्ट्री को ही रोज़गार और सम्मान का ज़रिया मान रहे हैं।

 लेकिन 9 जून को जो कुछ हुआ, वो न केवल भयावह है बल्कि एक पूरे उद्योग पर हमला है।

जींद स्थित भावना फीड मिल पर राजस्थान नंबर की ट्रक RJ01GB9885 से 42 टन सोया डिस्चार्ज किया जा रहा था, सब वैध कागजात जैसे ई-वे बिल, चालान, GST नंबर सहित प्रस्तुत किए गए। इसके बावजूद एक कथित ETO राजेश गुप्ता द्वारा मौके पर पहुंचे बिना किसी स्पष्ट वैधानिक प्रक्रिया के ₹1.3  लाख की पेनल्टी ठोकी गई। इतना ही नहीं, मिल संचालक इंद्रजीत लूथरा के पुत्र जीवेश के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट, गाली-गलौज और "10 साल की जेल में डलवा दूँगा" जैसे शब्द बोले गए।

Anna Team Jind को जैसे ही यह जानकारी व्यापारी द्वारा Facebook पर साझा की गई पोस्ट https://www.facebook.com/inderjeet.luthra.77 के माध्यम से मिली, टीम के कार्यकर्ताओं ने तुरंत पीड़ित परिवार से संपर्क किया। पीड़ित द्वारा DC और जिला पुलिस को शिकायत देने के बावजूद आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जांच के नाम पर विभागीय जांच करके मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा है | गाड़ी भावना फ़ीड के गोदाम मे नियमानुसार उतारी जा रही थी, किसके आदेशों पर कार्यवाही की गई, किस आधार पर कार्यवाही की गई , गाड़ी भावना फ़ीड के गोदाम में नहीं उतारनी तो कहा उतारणी थी ? 

बिना वॉरन्ट और आइडी दिखाए गोदाम मे अधिकारी की आधार पर गए ?

गाड़ी को जबरन उठा कर निजी स्थान पर गाड़ी को क्यों खड़ा किया ?

गाड़ी ठीक जगह उतर रही थी तो पेनलिटी किस बात की ?

गाड़ी मे माल कम हुआ उसकी जिम्मेवारी किसकी ?

गाड़ी बिना वजन किए क्यों दी गई, जिम्मेवार कौन ?

5 दिन बिना हैंडलिंग के जो सामान खराब हुआ उसका जिम्मेदार कौन ?

यदि इस  सामान  से लाइव स्टॉक को नुकसान हो गया तो जिम्मेदारी कौन लेगा ?

   इंद्रजीत लूथरा पिछले 25 साल से पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़ा हुआ है, जो समय पर सरकार को सभी तरह के कर अदा कर रहा है, बावजूद उसके यदि कोई गलती है तो विभाग नियमानुसार बताए नोटिस दे , यो गुंडागर्दी यदि विभाग करेगा तो लोग स्वरोजगार नहीं कर पाएगे | जबकि गाड़ी के बिल आदि पूरे है जो साथ सलग्न है 


📍 यह कोई व्यक्तिगत घटना नहीं — यह पूरे पोल्ट्री सेक्टर पर हमला है:

  • पोल्ट्री अब केवल कारोबार नहीं — यह कृषि आधारित ग्रामीण उद्योग है।

  • जींद में पोल्ट्री से जुड़े हजारों लोग — जैसे ट्रांसपोर्टर, दवा विक्रेता, पशु-चारा व्यापारी, दिहाड़ी मजदूर और किसान इससे आजीविका कमा रहे हैं।

  • जब सरकारें डेयरी, मधुमक्खी पालन और मछली पालन को बढ़ावा देती हैं — तो पोल्ट्री को अपराध क्यों समझा जाए?


📊 आँकड़ों की नज़र से — पोल्ट्री का योगदान:

श्रेणीहरियाणाजींद जिलाहिस्सेदारी
अंडा उत्पादन (वार्षिक)540 करोड़22–25 करोड़~4.1%
ब्रॉयलर उत्पादन (चिकन)65 करोड़1.2 करोड़~1.8%
रोजगार (प्रत्यक्ष+अप्रत्यक्ष)5 लाख40,000+~8%

📌 नरवाना, उचाना, अलेवा, पिल्लुखेड़ा, सफीदों जैसे ब्लॉकों में हर तीसरे परिवार का कोई सदस्य पोल्ट्री क्षेत्र से जुड़ा है।


🤝 Anna Team Jind की प्रमुख माँगें:

  1. घटना की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच हो।

  2. राजेश गुप्ता (सहायक ETO) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।

  3. पोल्ट्री सेक्टर के लिए एक स्पष्ट SOP (Standard Operating Procedure) तैयार हो ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

  4. जींद में पोल्ट्री क्लस्टर को ‘एग्री-बेस्ड इंडस्ट्री’ का दर्जा दिया जाए, जिससे इसे सरकारी प्रोत्साहन और सुरक्षा मिल सके।


🗣️ सवाल सरकार से:

  • क्या अब युवा अपने ही जिले में व्यवसाय शुरू करने से डरेंगे?

  • क्या जींद में पोल्ट्री चलाना गैरकानूनी हो गया है?

  • जब माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा को पोल्ट्री के लिए उपयुक्त राज्य बताया है — तो क्या यह उसका उदाहरण है?


📣 Anna Team Jind का संदेश:

"हर छोटा व्यापारी, हर ग्रामीण उद्यमी, हर रोज़गार पैदा करने वाला व्यक्ति एक सशक्त राष्ट्र की नींव है। हम यह अन्याय नहीं सहेंगे।"

हम यह साफ़ कर देना चाहते हैं कि यह केवल इंद्रजीत लूथरा की लड़ाई नहीं है — यह हर उस व्यक्ति की लड़ाई है जो अपने बलबूते कुछ करना चाहता है।

यदि आज नहीं बोले — तो कल कोई नहीं बोलेगा।

Anna Team Jind सरकार से यह अपील करती है कि इस घटना को व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए — और त्वरित, निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित किया जाए। 

इस अवसर पर साथ है हितेश हिन्दुस्तानी, कमल शर्मा,  चरणजीत , इंद्रजीत लूथरा, हर्ष लूथरा, जीवेश लूथरा , विनय , सत्यम कोशिक आदि 

  📝 संपर्क करें:

Anna Team Jind
📍 जिला कार्यालय, जींद, हरियाणा
📞 +91-98133 63001
📩 annateamjind@gmail.com
🌐 फेसबुक: Anna Team Jind