50 साल की TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने 65 साल के पूर्व MP संग लिए सात फेरे
नेशनल डेस्क : तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा BJD नेता पिनाकी मिश्रा संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। सियासत की दुनिया के दोनों दिग्गजों ने जर्मनी में शादी रचाई। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दो बार की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने 3 मई को शादी की। महुआ के पति पिनाकी मिश्रा ओडिशा के पुरी से सांसद रह चुके हैं।
महुआ को जो फोटो सामने आई उस में ने तीन मई को पिनाकी संग शादी की। पिनाकी बीजू जनता दल से चार बार सांसद रह चुके हैं। वह पहली बार 1996 में सांसद चुने गए थे. इसके बाद 2009 से 2019 तक सांसद रहे। बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ की उम्र 50 साल है। वहीं अगर हम बात करें बीजू जनता दल के पूर्व सांसद की तो उनकी उम्र 65 साल है।
*तस्वीर में दोनों को एक-दूसरे का हाथ पकड़े दिख रहे*
महुआ और पिनाकी की शादी की वायरल तस्वीर में दोनों को एक-दूसरे का हाथ पकड़े देखा जा सकता है। इस दौरान महुआ ने गोल्ड और हल्के पिंक रंग की साड़ी पहनी है। हालांकि, शादी को लेकर अभी दोनों की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है।
No comments:
Post a Comment