Breaking

Monday, July 7, 2025

जींद में दो लोगों को गोलियों से भूना, एक की मौतमृतक पर हत्या, फिरौती के 12 केस दर्ज, दो बाइकों पर आए थे 4 हमलावर

जींद में दो लोगों को गोलियों से भूना, एक की मौत
मृतक पर हत्या, फिरौती के 12 केस दर्ज, दो बाइकों पर आए थे 4 हमलावर
जींद :जींद में रोहतक की सीमा के पास बाइक सवार दो युवकों को गोलियों से भून दिया। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे का रोहतक पीजीआई में उपचार चल रहा है। मृतक पर हत्या, फिरौती, अपहरण, आर्म्ज एक्ट के 12 केस दर्ज थे। हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर आए थे और आते ही 15 से ज्यादा राउंड फायर किए गए। मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है। मृतक की पहचान जींद के राजपुरा भैण निवासी रिषी लोहान के रूप में हुई, जबकि घायल युवक गांव का ही मनीष बताया जा रहा है। जानकरी के अनुसार राजपुरा भैण निवासी रिषी और मनीष रात को 9 बजे के करीब  जींद से रोहतक की तरफ जा रहे थे। जुलाना से आगे निकल कर पौली के पास पेट्रोल पंप से आगे पीछे से दो बाइकों चार युवक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इनमें गोलियां लगते ही पीछे बैठा रिषी नीचे गया और मनीष बाइक भगा ले जाने लगा लेकिन मनीष को भी आरोपियों ने गोली मारी। इसके बाद आरोपी रोहतक की तरफ फरार हो गए।

No comments:

Post a Comment