Breaking

Saturday, July 12, 2025

37 घंटे लगातार सूर्य नमस्कार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर गुजरात के महामहिम आचार्य देवव्रत ने संदीप आर्य को सम्मानित किया शुभकामनाएँ बधाई दी

37 घंटे लगातार सूर्य नमस्कार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर गुजरात के महामहिम आचार्य देवव्रत ने संदीप आर्य को सम्मानित किया शुभकामनाएँ बधाई दी 
हिसार : हिसार के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप आर्य ने 37 घंटे लगातार 20,000 बार सूर्य नमस्कार करके 6 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया इस उपलब्धि पर गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राज भवन गांधीनगर में संदीप आर्य को बुलाकर सम्मानित किया व शुभकामनाएँ बधाई दी कहा सूर्य नमस्कार में विश्व रिकॉर्ड 20 हज़ार सूर्यनमस्कार लगातार करके विश्व में पहचान बनाई है आर्य जगत् का नाम पूरे विश्व नाम रोशन किया संदीप आर्य की बहुत बड़ी उपलब्धि है युवाओं को योग करने की प्रेरणा मिलेगी संदीप इनके माध्यम से पूरे देशवापसी सूर्य नमस्कार का महत्व समझ पाएंगे सूर्य नमस्कार करने से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है इसलिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन 15 मिनट सूर्य नमस्कार सबको करना चाहिए 
देश का युवा योग और सूर्य नमस्कार को अपने जीवन शैली में शामिल करेंगे जिससे हर व्यक्ति निरोगी स्वस्थ होगा।
इसे पहले संदीप को हरियाणा के सीएम नायब सिंह ने बधाई दी ओर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी शुभकामनाएँ दी व सम्मानित किया।
संदीप आर्य अभी तक 6 बार सूर्य नमस्कार में विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं 
15 सालों से लगातार सूर्य नमस्कार का अभ्यास कर रहे युवाओं को योग और खेलों से जुड़ने के लिए मोटिवेशनल कार्यक्रम करते हैं
संदीप ने 2010 से स्वामी रामदेव के मंच से सूर्य नमस्कार की शुरुआत की थी और उनका अपना प्रेरणास्रोत मानता है
संदीप जांगड़ा एक सामान्य परिवार से जिनकी पिताजी धर्मपाल जांगड़ा राजमिस्त्री का कार्य करते हैं

No comments:

Post a Comment